ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित स्वर्ण जयंती समारोह एक ऐतिहासिक पहल-प्रधानाचार्य लक्ष्मण प्रसाद जयसवाल.
दरभंगा :- कुंवर सिंह महाविद्यालय द्वारा ऐतिहासिक परिभ्रमण महाविद्यालय के इतिहास विभाग की ओर से ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती के अवसर पर किया गया।
इस ऐतिहासिक परिभ्रमण को महाविद्यालय के प्राचार्य एलपी जसवाल ने हरा झंडा दिखाया। इस अवसर पर इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष राजीव रंजन सिंहा इतिहास जानने के लिए ऐतिहासिक स्थलों का निरीक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला। इस ऐतिहासिक परिभ्रमण का नेतृत्व इतिहास विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ अमित कुमार सिन्हा ने किया।
उन्होंने छात्रों को दरभंगा राज किला का परिभ्रमण करवाया और खंडवाल वंश के इतिहास व दरभंगा राज के इतिहास तथा ऐतिहासिकता से बच्चों का परिचय करवाया । इस अवसर पर इतिहास विभाग के नव नियुक्त अतिथि शिक्षक डॉ अविनाश कुमार सिंह भी उपस्थित थे।
इतिहास के छात्रों ने दरभंगा राज का इतिहास जाना एवं ऐतिहासिक स्थलों का स्वयं निरीक्षण कर उस इतिहास को अनुभव किया और उसके ऐतिहासिकता को अपने में समेटने का कार्य किया।
इस ऐतिहासिक परिभ्रमण में बच्चों ने बड़ी संख्या में एवं भारी उत्साह के साथ भाग लिया।
बच्चों में ऐतिहासिक वोट उत्पन्न करने के लिए महाविद्यालय द्वारा आगे भी इस प्रकार के ऐतिहासिक परिभ्रमण का आयोजन किया जाता रहेगा।
ऐतिहासिक परिभ्रमण के बाद कुंवर सिंह महाविद्यालय के सभागार में ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती के अवसर पर महाविद्यालय में किए गए विभिन्न कार्यक्रमों यात्रा में पेंटिंग पोस्टर मिथिला पेंटिंग भाषण निबंध इत्यादि प्रतियोगिता का परिणाम घोषणा किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य शिक्षक विद्यार्थी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। महाविद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ एलपी जसवाल ने छात्रों का हौसला अफजाई करते हुए शिक्षण गतिविधि के साथ शिक्षणेत्तर गतिविधि एवं अन्य क्रियाओं में भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया और उसके महत्ता पर प्रकाश डाला।
राष्ट्रीय सेवा योजना कुंवर सिंह महाविद्यालय इकाई द्वारा ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के स्वर्ण जयंती समारोह के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिता समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अशोक कुमार सिंह सभी सफल प्रतियोगी को बधाई देते हुए कहा किसी भी शैक्षणिक संस्था में शैक्षणिक गतिविधि के साथ सांस्कृतिक गतिविधि एवं खेलकूद के माध्यम से संस्था को जीवंत रखा जा सकता है।
इस अवसर पर इतिहास विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ राकेश रंजन सिन्हा भौतिकी विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अनिरुद्ध प्रसाद, कॉमर्स विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ अभिन्न श्रीवास्तव, भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष रश्मि शिखा, डॉ स्वाति, डॉ अविनाश कुमार सिंह, डॉक्टर गुंजन कुमारी के साथ राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने भारी संख्या में भाग लिया।
इस अवसर पर मेहंदी प्रतियोगिता में निशा कुमारी प्रथम आलिया कुमारी को द्वितीय सुप्रिया कुमारी को तृतीय, पोस्टर पेंटिंग में प्रीति कुमारी को प्रथम अविनाश को द्वितीय कन्हैया को तृतीय, निबंध प्रतियोगिता में कन्हैया को प्रथम राजीव को द्वितीय दीपक को तृतीय क्विज प्रतियोगिता में आशुतोष राज को प्रथम मनोहर को द्वितीय कन्हैया कुमार गुप्ता को तृतीय वाद विवाद प्रतियोगिता में कन्हैया कुमार को प्रथम आशुतोष को द्वितीय ज्योति कुमारी को तृतीय भाषण प्रतियोगिता में राहुल राज को प्रथम कन्हैया कुमार गुप्ता को प्रथम दीप ज्योति कुमारी को तृतीय संगीत प्रतियोगिता में आर्यन कुमार को प्रथम सौम्या शिखा को द्वितीय रुपैया को तृतीय पुरस्कार तथा नृत्य प्रतियोगिता में नंदनी एवं ग्रुप को प्रथम निशा और आलिया को द्वितीय पुरस्कार आर्यन को तृतीय पुरस्कार दिया गया।
राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ अमित सिन्हा ने छात्र छात्राओं को एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों शुभकामना संदेश देते हुए कहा आजादी का अमृत महोत्सव के अवसर पर स्वर्ण जयंती समारोह राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयं सेवकों द्वारा किए गए शैक्षणिक, सांस्कृतिक गतिविधियों छात्र ,छात्राओं को काफी लाभ पहुंचा है।
कार्यक्रम के अंत में डॉक्टर गुंजन कुमारी राजनीतिक शास्त्र के प्राध्यापक धन्यवाद ज्ञापन किया एवं राष्ट्रगान के साथ कार्यक्रम की समाप्ति की गई।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel