10वीं एंव 12 वीं पास बच्चों के लिए सुनहरा अवसर चार अगस्त से शुरू हो रहा है इंजीनियरिंग और मेडिकल की तैयारी के लिए नया बैच.
दरभंगा :- इंजीनियरिंग एंव मेडिकल की तैयारी के लिए मिथिला का प्रसिद्ध शिक्षण संस्थान ओमेगा स्टडी सेंटर, मिर्जापुर दरभंगा चार अगस्त से इंजीनियरिंग, मेडिकल व् बोर्ड की तैयारी के लिए चार नये बैच शुरु रही है।
जो छात्र एंव छात्राएं 12 वीं पास कर 2023 में होने वाली आईआईटी एंव नीट की परीक्षा की तैयारियां करना चाहते हैं उनकें लिए ओमेगा टारगेट बैंच भी चार अगस्त से आरंभ की जा रही है।
इधर संस्थान के मैनेजिंग डायरेक्टर सुमित कुमार चौबे ने बताया की हमलोगों का मुख्य उद्देश्य है की मिथिलांचल सहित उत्तर बिहार में शौक्षणिक वातावरण हो जिसके लिए संस्थान पिछले कई वर्षों से लगातार आई आई टी, मेडिकल व् बोर्ड में सर्वश्रेष्ठ रिजल्ट देकर अपनी उपयोगिता सिद्ध किया है।
संस्थान का उद्देश्य स्पष्ट है बेहतर और सर्वाधिक रिजल्ट देना साथ हीं बच्चों को आईआईटी एंव मेडिकल के तैयारी के लिए कहीं बाहर जाने की मजबूरी नहीं हो।
वहीं उन्होंने बैच के बारें में बताया की नए बैच में नामांकन लेने वाले विद्यार्थियों को उनके 10 वीं और 12वीं के रिजल्ट के आधार पर संस्थान स्कॉलरशिप (छूट) दे रही है।
आपको बता दें कि ओमेगा स्टडी सेंटर विगत कुछ वर्षों में देश के विभिन्न आईआईटी, एनआईटी एंव दर्जनों मेडिकल कॉलेजों में हुआ है वहीं 2022 जेईई मेन प्रथम सत्र के रिजल्ट में बिहार टॉपर हिमांशु के रूप में भी दिया है.
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel