CALL NOW 9999807927 & 7737437982
दरभंगाबिहार

गोपाल जी ठाकुर ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित रेल भवन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात

गोपाल जी ठाकुर ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित रेल भवन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से की मुलाकात…

दरभंगा सांसद डॉ गोपाल जी ठाकुर ने बुधवार को नई दिल्ली स्थित रेल भवन में केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात दरभंगा सहित मिथिला में चल रहे विभिन्न रेल परियोजना में तेजी लाने एवं यात्री सुविधा में बढ़ोतरी का आग्रह करते हुए क्षेत्र से जुड़े कई नई मांगो लेकर पत्र सौंपे।

इस दौरान बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी और बिहार भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं विधायक मिथिलेश तिवारी भी मौजूद थे।

मुलाकात के दौरान सांसद ने क्षेत्र में चल रहे सभी रेल परियोजना की यथास्थिति से मंत्री को अवगत कराते हुए दरभंगा में नवनिर्मित आईटी पार्क सहित कई विभिन्न रेल परियोजना के उद्घाटन एवं शिलान्यास करने को लेकर मंत्री से आग्रह किए। जिस पर केंद्रीय मंत्री ने हामी भरते हुए जल्द दरभंगा आने का आश्वासन दिए।

सांसद डॉ ठाकुर ने मिथिला की प्रमुख भोजन दही चुरा को रेलवे के मेन्यू में शामिल करने के लिए केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद दिए। बैठक के पश्चात सांसद डॉ ठाकुर ने कहा कि केंद्रीय परियोजना के तहत दरभंगा में बिहार का दूसरा आइटी पार्क का निर्माण किया गया है। वहीं रेलवे की भी करोड़ों रुपए की लागत से कई परियोजना पूर्ण हो चुकी है जिसका उद्घाटन किया जाना प्रस्तावित है।

Best Competitive Exam App
सभी प्रकार के गवर्नमेंट एग्ज़ाम की तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए आज हमारे ऐप को डाउनलोड करें

इसके अलावा कई महत्त्वाकांक्षी परियोजना का शिलान्यास भी होना है, जिसमे मुख्य रूप से दरभंगा रेलवे स्टेशन का विश्वस्तरीय स्टेशन के रूप में पुनर्विकास, अमृत भारत योजना में तहत सकरी एवं लहेरियासराय स्टेशन का पुनरुत्थान, कई आरओबी सहित विभिन्न रेल परियोजना शामिल है। सांसद ने कहा कि वर्तमान समय में रेलवे द्वारा दरभंगा में कई विकास परियोजना का कार्य किया जा रहा है।

जिसमे काकरघाटी-शिशो बायपास नई रेललाइन, दरभंगा स्टेशन पर प्लेटफार्म नंबर 6 सहित द्वितीय एंट्री गेट का निर्माण, लहेरियासराय स्टेशन पर लॉ कॉस्ट ओवरब्रिज, चट्टी गुमटी से पन्डासराय गुमती तक सड़क निर्माण, दरभंगा – समस्तीपुर दोहरीकरण का कार्य, लहेरियासराय-सहरसा एवं दरभंगा-मुजफ्फरपुर नई रेल लाइन, कई स्टेशन पर फूट ओवरब्रिज और रैंप निर्माण कार्य प्रमुख परियोजना है।

सांसद ने केंद्रीय मंत्री से वर्षों से लंबित सकरी – हसनपुर रेल मार्ग पर विशेष ध्यान देने का अनुरोध किए, उन्होंने कहा कि बिहार सरकार की उदासीनता के कारण अब तक इस रेल लाइन का निर्माण कार्य पूर्ण नहीं हो सका है। उन्होंने लहेरियासराय स्टेशन पर कई प्रमुख ट्रेनों के ठहराव करने हेतु भी मंत्री से अनुरोध किए।

सांसद ने बीते दिनों दरभंगा बीएसएनएल कार्यालय में हुए दूर संचार सलाहकार समिति की बैठक एवं दरभंगा प्रक्षेत्र में बीएसएनएल के माध्यम से हो रहे कार्यों से भी मंत्री को अवगत कराए,वहीं सुदूर गांव तक बीएसएनएल 4जी सहित अन्य सुविधा निर्बाध रूप से पहुंचे और सभी बीटीएस को जल्द 4जी में परिवर्तित करने को लेकर अनुरोध पत्र सौंपे।

उन्होंने मोदी सरकार की महत्वाकांक्षी भारत नेट योजना के तहत सभी गांव को हाई स्पीड इंटरनेट सेवा प्रदान करने के लिए पीएम एवं केंद्रीय मंत्री को धन्यवाद दिए।

वहीं बैरमपुर और जमालपुर में नया उपडाकघर स्थापना करने को लेकर भी मंत्री से अनुरोध किए। सांसद डॉ ठाकुर ने अमृत काल के दौर में दरभंगा सहित बिहार में रेलवे के विकास के लिए 8505 करोड़ की राशि देने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं केंद्रीय रेल मंत्री श्री अश्विनी वैष्णव जी के प्रति आभार व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आने वाले दिनों में बिहार रेल के क्षेत्र में काफी विकसित हो जाएगा और यात्रियों को पहले से ज्यादा और बेहतर सुविधा प्राप्त होगा।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button