नौकरी पाने की चाहत में दूसरे से दिलवाया परीक्षा पहुंच गया जेल
घटना अक्टूबर 2021 की है नौकरी पाने की चाहत में अपने बदले दूसरे छात्र से परीक्षा दिलवाया परंतु यह केस का पता पुलिस को चल गया और पुलिस उसको पकड़ने के लिए छानबीन करने लगी परंतु वह कहीं नहीं मिला और फरार हो गया।
घटना दरभंगा के लहरिया सराय थाना क्षेत्र की है।काफी लंबे समय से फरार चल रहे छात्र को आखिरकार लहेरियासराय थाना की पुलिस ने धर दबोचा।
छात्र की गिरफ्तारी नालंदा जिले से हुई बताया जा रहा है कि गिरफ्तार छात्र नालंदा जिले के हरनौत थाना नेउसा गांव के रामानंद प्रसाद का पुत्र दिनेश कुमार है।
यह घटना 21 अक्टूबर 2021 की है जब सिवान जिला का रहने वाला रोहित कुमार नाम का छात्र दिनेश कुमार के बदले एस एस डी एम एस का परीक्षा देते वक्त गिरफ्तार हुआ था।
परीक्षा के दौरान शिक्षक को शक होने पर जब रोहित कुमार की तलाशी ली गई तलाशी के दौरान रोहित कुमार के पास से दिनेश कुमार का आधार कार्ड और डुप्लीकेट एडमिट कार्ड बरामद हुआ था। आधार कार्ड और एडमिट कार्ड में नाम पता सब दिनेश कुमार का था और फोटो रोहित कुमार की लगी हुई थी।
शिक्षक ने जब जांच की तो पाया कि रोहित कुमार दूसरे के बदले परीक्षा दे रहा है।थानाध्यक्ष मदन प्रसाद ने बताया कि रोहित कुमार को 21 अक्टूबर 2021को हीं जेल भेजा जा चुका था।
उसके बाद से दिनेश कुमार की तलाशी जारी थी जो कि उसी समय से फरार चल रहा था। सूत्रों से खबर मिलने पर जब लहरिया सराय थाना पुलिस ने नालंदा में छापेमारी की तब वहां दिनेश कुमार मिला तो पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया बाद में उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel