गुरूकुल क्लासेस में 70 छात्र-छात्राओं को दिया गया कोरोना की दूसरी वैक्सीन
बिरौल। गुरूकुल क्लासेस : सुपौल बाजार डुमरी रोड स्थित गुरुकुल क्लासेस में 15-18 वर्ष के 70 छात्र- छात्राओं ने कोरोना का दूसरा टीकाकरण करवाया।गुरुकुल संस्था के द्वारा छात्र- छात्राओं के लिए मनमोहक गुब्बारा गेट एवं वैक्सीन लेने के बाद चॉकलेट वितरण की व्यवस्था की गई थी।
सभी छात्र-छात्रायें दूसरी टीकाकरण को लेकर काफी उत्साहित थे।संस्थान के निदेशक केशव चौधरी ने कहा कि अब छात्र-छात्रायें खुद समझदारीपूर्वक टीकाकरण करवा रहे है।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi | गुरूकुल क्लासेस में 70 छात्र-छात्राओं को दिया गया कोरोना की दू
जिससे वैक्सीन लेने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है।मौके पर श्री कृष्णा आइडियल पब्लिक स्कूल के मैनेजिंग डायरेक्टर नवलेश चौधरी,गुरूकुल क्लासेस के फाउंडर नटवर चौधरी एवम अन्य शिक्षकगण उपस्थित थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel