दीन-दुखियों की सेवा शिक्षा का मुख्य उद्देश्य- केशव चौधरी
गुरूकुल क्लासेस बिरौल। सुपौल बाजार डुमरी रोड स्थित गुरूकुल क्लासेस के छात्र छात्राओं ने राह चलते मुसाफिरों को कपकपाती ठंड से बचाने के लिए अलग-अलग जगहों डुमरी चौक, बस स्टैंड, बिरौल चौक एवं रेलवे स्टेशन आदि जगहों पर अलाव का व्यवस्था किया गया।
गुरुकुल क्लासेस के निदेशक केशव चौधरी और फाउंडर नटवर चौधरी ने कहा कि मानवता सेवा सबसे बड़ा धर्म है।
आपदा में निःसहाय लोगों की मदद करना सबसे बड़ा धर्म है।
विदित हो कि विगत कई वर्षों से गुरुकुल क्लासेस के छात्र-छात्राएं अपने निदेशक और फाउंडर के मार्गदर्शन में हर प्रकार के सामाजिक कार्य जैसे बाढ़ पीड़ित ,अग्नि पीड़ित एवं ठंड में अलाव की व्यवस्था आदि कार्यों में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं।
जिससे पढ़ाई के साथ-साथ छात्र छात्राओं में परोपकार की भावना जागृत होती है।
संस्थान के निदेशक श्री चौधरी ने कहा कि अन्य सक्षम लोगों एवं विद्यालयों को भी आगे आने की जरूरत है।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram