गुस्ताखे रसूल के खिलाफ 18 दिसंबर को किलाघाट से निकलेगा विशाल विरोध जुलूस
गुस्ताखे रसूल के खिलाफ 18 दिसंबर को किलाघाट से निकलेगा विशाल विरोध जुलूस
दरभंगा। गुरुवार को पूर्व पार्षद सह पार्षद पति नफीसुल हक (रिंकू) के वार्ड 30 के मोहल्ला मिर्जा हयात बेग स्थित आवासीय कार्यालय पर तहफ़्फ़ुज़ ए शरीयत कमिटी, दरभंगा के द्वारा आयोजित प्रेसवार्ता रखी गई।
जिसमें हजरत मोहम्मद साहब व इस्लामिक धर्म के ऊपर व शान में हाल के दिनों में कुछ लोगो के द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणीया करने को लेकर दरभंगा के मुस्लिम समुदाय व अमन पसन्द लोगो के बीच काफी आक्रोश देखी जा रही है। जानकारी देते हुए मौलाना मुफ्ती फैजानुर रहमान सुबहानी बता रहे थे।
वही उन्होंने कहा इस तरह की किसी भी धर्म पर गलत बयान देने वालो पर सख्त से सख्त कानूनी कार्यवाही हो, न्यायालय में भी ऐसे लोगो के विरुद्ध मुकदमा चलाया जाएगा। वही रेयाज खान कादरी ने इस विरोध जुलूस के बारे में जानकारी देते हुए बताया शान्तिपूर्ण व तख्ती बैनरों के साथ अपने अपने घरो से लोग बड़ी संख्या में इस जुलूस में शामिल होकर गुस्ताखे रसूल को करारा जवाब देंगे।
जो भी लोग जुलूस में शामिल हो वह किसी भी धर्म के बारे में कोई अभद्र शब्द का इस्तेमाल ना करें यह मौन जुलूस है शांति के साथ जुलूस में चलें जिला के हर क्षेत्र से लोग इसमे सामिल हो रहे है। वही कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए हम लोग जुलूस में शामिल होंगे वही उन्होंने कहा इस विरोध जुलूस के लिए लगभग एक महीने से तैयारी चल रही थी।
नफीसुल हक (रिंकू) ने बताया यह जुलूस क़िलाघाट से निकलकर नीम चौक, उर्दू बाजार, करमगंज दुमदुमा दरूभट्टी चौक , लोहिया चौक, लहेरियासराय टावर चौक होते हुए पोलो मैदान धरनास्थल पर पहुंचकर जिलाधिकारी को एक मेमोरेंडम दिया जाएगा। इस जुलूस की कयादत उलमा इकराम करेंगे उन्होंने तमाम आवाम से निवेदन किया है कि जुलूस में शांतिपूर्ण तरीके से शामिल हो और गुस्ताख ए रसूल के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद करें इस मौके पर सर्फे आलम (तमन्ना), मौलाना इमाम हुसैन, मौलाना रजाउल मुस्तफा,मौलाना जमील अख्तर, कारी नसीम,आस मोहम्मद,मो मुमताज मो. जाहिद वसीम अहमद,सैय्यद रेयाज अहमद व अन्य सामिल थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram