
हल्दीराम भुजियावाला आउटलेट का श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार ने शुक्रवार को फीता काटकर उद्घाटन किया.
लहेरियासराय में एमएल एकेडमी के निकट वीआइपी रोड में ‘हल्दीराम भुजियावाला’ आउटलेट का श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार एवं आरएसएस के बिहार-झारखंड सह क्षेत्र प्रचारक रामकुमारजी ने शुक्रवार को संयुक्त रुप से फीता काटकर उद्घाटन किया.
इस दौरान जिला के अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे. मंत्री ने आउटलेट का मुआयना करते हुए कहा कि इस तरह के प्रतिष्ठित ब्रांड का आउटलेट पहले ही यहां खुल जाना चाहिये. कहा कि विकास के पथ पर दरभंगा सरपट भाग रहा है. यही कारण है कि उपभोक्ता क्षेत्र की देश की प्रतिष्ठित कंपनियां लगातार यहां आ रही है.

कहा कि डॉ सुभाष सिंह धन्यवाद के पात्र हैं, जो ‘हल्दीराम भुजियावाला’ को यहां लाये. यहां के लोगों को अब कंपनी का ताजा उत्पाद रियायती दर पर मिल सकेगा. मंत्री ने कहा कि इस तरह के संस्थान के खुलने से रोजगार का भी सृजन होता है. बाजार विकास करता है. संस्था के स्थानीय निदेशक डॉ सुभाष सिंह ने कहा कि ‘हल्दीराम भुजियावाला’ प्रसिद्ध ब्रांड है. पूरे भारत में इसका आउटलेट है. अब दरभंगा में भी आउटलेट खुल गया है.
कहा कि ग्राहकों के विश्वास पर संस्था खड़ा उतरेगा.
बताया कि आगे भी इस तरह की कई संस्था खोलने की योजना पर काम चल रहा है. मौके पर डॉ केएनपी सिंहा, डॉ अशोक कुमार सिंह, डॉ आरबी ठाकुर, भाजपा जिलाध्यक्ष जीवछ सहनी, सुजीत मल्लिक, आदित्य नारायण मन्ना, मनीष कुमार मिश्रा, रामकृष्ण झा लवली, अंकुर गुप्ता, अमित कुमार, संतोष पोद्दार आदि मौजूद थे.
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel