दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच 27 पथ पर सिमरी के समीप टैंपू के पलटने से चालक सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए।
सिंहवाड़ा। दरभंगा मुजफ्फरपुर एनएच 27 पथ पर सिमरी के समीप टैंपू के पलटने से चालक सहित आधा दर्जन लोग जख्मी हो गए। सिंहवाङा थाना क्षेत्र के निस्ता निवासी गुलफाम की पत्नी सबीना खातून, फरजाना खातून, इकराम, भरवाड़ा निवासी संजय महतो, मुजफ्फरपुर के कटरा थाना क्षेत्र के डरलिया निवासी नीलम देवी, मनिहास निवासी अर्जुन महतो जख्मी है।
चीख-पुकार सुनकर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने मशक्कत कर जख्मी को टेंपो से बाहर निकाला। मौके पर पहुंची पुलिस ने वहां मौजूद लोगो की मदद से जख्मों को उपचार के लिए सीएचसी भेजा। टेंपो चालक संजय महतो की हालत गंभीर बताई गई है।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi
सिंहवाड़ा। सनहपुर जजुआरा पथ पर तेज रफ्तार से चल रही बाइक से गिरकर बहेड़ी निवासी हीरा दास की पत्नी दीपाली देवी गंभीर रूप से जख्मी हो गई। जख्मी महिला को इलाज के लिए सिंहवाड़ा सीएचसी लाया गया। जहां से उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए डीएमसीएच रेफर कर दिया गया।
बताया गया है कि बहेड़ी निवासी दीपाली देवी अपने परिजन के साथ जजुआर की ओर से गांव लौट रही थी। लखनपुर के समीप बगीचे से नीलगाय सड़क के सामने आ गया। नीलगाय को देखते ही बाइक सवार का संतुलन बिगड़ गया। जिससे चलती बाइक से ही महिला सड़क पर गिर गई।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel