
विकास पदाधिकारी की तत्परता को देखते हुए ग्रामीणों में काफी खुशी…
पानी निकासी से शहर एवं दो प्रखंड के लोगों को मिलेगी राहत
दरभंगा | सदर सुबह से लगातार हो रही बारिश से शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्र तक जलमग्न हो गया है। वही दरभंगा से इन्हीं पुल तक नाला निर्माण का कार्य अधूरा पड़ा है।
जहां शहर से लेकर के बहादुरपुर और सदर प्रखंड क्षेत्र का पानी निकासी होना है।
जलमग्न होते देख नाला में पानी लोग बहाना शुरू कर दिया लेकिन अधूरा नाला निर्माण से नाला भी ओवरफ्लो हो गया जिससे कई घरों में पानी प्रवेश कर गया आक्रोशित लोगों ने छिपलिया चौक सड़क पर उतर कर हंगामा करते हुए रोड जाम करने की बात कही।

वही सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय कुमार सौरभ को शिकायत किया जिससे सूचना मिलते ही प्रखंड विकास पदाधिकारी इंजीनियर के साथ पहुंचे और पानी के निकासी के लिए नाला की खुदाई कर पानी निकालने की बात समाज के लोगों के साथ किए इसके बाद लोगों ने एक आवेदन देकर प्रखंड विकास पदाधिकारी से पानी निकासी करने की बात कही इस पानी के निकलने से दरभंगा शहर गांधीनगर, दाल मिल भेलूचक, दिलावरपुर पंचायत कबीरचक पंचायत की पानी निकासी होगी और लोगों को जलजमाव से मुक्ति मिलेगी।
नाला की खुदाई बीएमपी 13 के समीप आदर्श कॉलोनी मुख्य के समीप होगी जिससे दोनार चौक से लेकर के छीपलिया चौक तक कि पानी टीन्ही पुल पहुंच जाएगा। वही विकास पदाधिकारी के इस कार्य से स्थानीय लोगों में खुशी है।
वही प्रखंड विकास पदाधिकारी ने जल्द खुदाई कर जलजमाव की समस्या से निदान कराने का आश्वासन दिए हैं।