हायाघाट के विधायक के संरक्षण में विधायक के गुंडों दुआरा दलित परिवार पे हमला बर्दाश्त नही : अकबर रज़ा
दरभंगा। 07/02/22,
दरभंगा हायाघाट इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष सयैद अकबर रज़ा ने बयान जारी कर कहा है कि जिस तरह से हायाघाट के विधायक की शह पर उनके सगे संन्धी दुआरा विकास राम के ज़मीन पर ज़बरदस्ती दबंगई दिखाते हुए कब्ज़ा किया गया।
उसके गुंडों दुआरा दलित को पीटा गया और उल्टे उसपे झूटे केस किये गए और इसके बाद भी उस दलित परिवार को रोज रोज धमकी दी जाती है। इस आतंक के खिलाफ इंसाफ मंच आंदोलन तेज करेगा और उस दलित परिवार को इंसाफ दिला कर रहेगा 9/02/2022 को आनंद पुर में दलित विरोधी मानसिकता वाले विधायक का पुतला जलया जायगा।
वही भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव विश्वनाथ पासवान ने कहा कि हायाघाट के यह विधायक को जब वोट लेना होता था तो दलित और पिछड़े के घर जा कर कहते थे हम एक परिवार से है। हमको स्पोर्ट करे और जब जीत कर गए तो कभी ग़रीब मज़दूर को घर से बे घर करने का बयान जारी कर फरमान सुनाते हैं और अब ग़रीब दलित की ज़मीन छीन कर अपने संबंधी को दे देते है और पुलिस पे दबाव डाल कर झूटे मुक़दमे में फसा कर उसको डराने की कोशिश करते है।
Darbhanga News | Darbhanga News Today | Darbhanga News in Hindi
इस तरह के ज़ुल्म को भाकपा माले कबि सहन नही करेगा हम सड़क पर उतर कर इस गंदी मानसिकता के खिलाफ लड़ेंगे और इंसाफ दिला कर रहेंगे। अकबर रज़ा , अनुपम कुमारी एवम विपिन कुमार पीड़ित परिवार से मिले।दरभंगा हायाघाट इंसाफ मंच के जिला अध्यक्ष सयैद अकबर रज़ा ने बयान जारी कर कहा है कि जिस तरह से हायाघाट के विधायक की शह पर उनके सगे संन्धी दुआरा विकास राम के ज़मीन पर ज़बरदस्ती दबंगई दिखाते हुए कब्ज़ा किया गयाऔर
उसके गुंडों दुआरा दलित को पीटा गया और उल्टे उसपे झूटे केस किये गए और इसके बाद भी उस दलित परिवार को रोज रोज धमकी दी जाती है। इस आतंक के खिलाफ इंसाफ मंच आंदोलन तेज करेगा और उस दलित परिवार को इंसाफ दिला कर रहेगा 9/02/2022 को आनंद पुर में दलित विरोधी मानसिकता वाले विधायक का पुतला जलया जायगा। वही भाकपा माले के प्रखण्ड सचिव विश्वनाथ पासवान ने कहा कि हायाघाट के यह विधायक को जब वोट लेना होता था तो दलित और पिछड़े के घर जा कर कहते थे हम एक परिवार से है।
हमको स्पोर्ट करे और जब जीत कर गए तो कभी ग़रीब मज़दूर को घर से बे घर करने का बयान जारी कर फरमान सुनाते हैं और अब ग़रीब दलित की ज़मीन छीन कर अपने संबंधी को दे देते है और पुलिस पे दबाव डाल कर झूटे मुक़दमे में फसा कर उसको डराने की कोशिश करते है। इस तरह के ज़ुल्म को भाकपा माले कबि सहन नही करेगा। हम सड़क पर उतर कर इस गंदी मानसिकता के खिलाफ लड़ेंगे और इंसाफ दिला कर रहेंगे।
अकबर रज़ा , अनुपम कुमारी एवम विपिन कुमार पीड़ित परिवार से मिले।
सयैद अकबर रज़ा
ज़िला अध्यक्ष इंसाफ मंच दरभंगा।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel