हायाघाट पुराना थाना परिसर में स्वर्गीय कफील अहमद कैफी जी की 89 जयंती मनाई गई।
हायाघाट पुराना थाना परिसर में स्वर्गीय कफील अहमद कैफी जी की 89 जयंती मनाई गई।
दरभंगा। आज दिनांक 07/04/2022 को हायाघाट पुराना थाना परिसर में स्वर्गीय कफील अहमद कैफी जी की 89 जयंती मनाई गई जिनकी अध्यक्षता बहुजन चेतना मंच हायाघाट के संयोजक श्याम किशोर प्रसाद उर्फ दिलीप शाह एवं मंच संचालन नसीम अहमद एवं सुनील कुमार के द्वारा किया गया।
हमारे वास्तव में चाचा थे प्रवक्ता शंकर पलानी ने अपने संबोधन में कहा कि स्वर्गीय काफिल अहमद कैफी वह हायाघाट ही नहीं पूरे बिहार में समाज की रीढ़ थे और प्रखंड प्रमुख श्रीमती सीता देवी ने कहा मैं उनके बताए हुए मार्ग पर चलकर हायाघाट प्रखंड की सेवा करूंगी।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi | हायाघाट पुराना थाना परिसर में स्वर्गीय कफील अहमद
पूर्व जिला परिषद सदस्य श्रीमती गीता देवी ने कहा कि स्वर्गीय कफील अहमद कैफी हमारे आदर्श थे। पूर्व मुखिया श्री विजय पासवान ने कहा कि स्वर्गीय कफील अहमद कैफी एक व्यक्ति या एक समाज के नेता नहीं थे वह समता मूलक समाज के नेता थे।
साथ ही डॉक्टर खुदादाद अब्दुल अली पूर्व महासचिव बिहार प्रदेश कांग्रेस के नेता ने कहा कि हर नौजवानों को स्वर्गीय कफील अहमद कैफी की सोच से सोच मिलाकर चलना चाहिए ताकि मजबूत समाज का निर्माण हो सके साथ ही संचालिये भाषण में सुनील कुमार ने सायराना अंदाज में कहा कोई दरख्त कोई सायवा रहे न रहे बुजुर्ग जिंदा रहे आसमा रहे ना रहे।
साथ ही लोगों को वचन दिया कि इस साल की भांति हर साल बहुजन चेतना मंच हायाघाट की ओर से समाजवाद की साझा विरासत को आगे बढ़ाते रहेंगे।
अन्य वक्ताओं में श्री रमाशंकर सैनी जी (राजद नेता) सुभाष पासवान (राजद नेता) अंजार जमाल मोहम्मद कलाम (सीपीआई नेता) चंद्रभानु, मनोज राम, बेवी देवी, मोहम्मद आफताब आलम, धीरेंद्र सिंह जी, नसीम अहमद, मोहम्मद सद्दाम (राजद युवा नेता) ने भी जयंती समारोह को संबोधित किया और मेहमाने खुसूसी श्री गणेश यादव वरिष्ठ समाजवादी, श्री गणेश सिंह और डॉक्टर फूल बाबू इत्यादि शामिल थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel