Heat Stroke in Bihar: नवादा में लू को लेकर स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में आ गया है. मरीजों के इलाज के लिए सदर अस्पताल में विशेष वार्ड बनाए गए हैं, जहां इलाज का पूरा इंतजाम है.
Nawada Health Department Alert: नवादा जिले में इन दिनों गर्मी कहर बरपा रही है. लू ने जन-जीवन को अस्त व्यस्त कर दिया है. मौसम के इस मिजाज को देखते हुए स्वास्थ्य महकमा अलर्ट मोड में है. सदर अस्पताल में एक विशेष वार्ड बनाया गया है, जिसमें 13 बेड लगाए गए है. वार्ड में एयर कंडीशन की भी व्यवस्था की गई है.
सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. एसडी अरैयर ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए मरीजों के समुचित इलाज के लिए समुचित इंतजाम कर लिया गया है. पर्याप्त संख्या में ओआरएस के पैकेट व जरुरी दवाईयां उपलब्ध हैं. विशेष वार्ड में चिकित्सकों व स्वास्थ्य कर्मियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गई है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर प्रभाकर सिंह नोडल ऑफिसर बनाए गए हैं. रोस्टर के अनुसार डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मी वार्ड में काम करेंगे. डॉ. प्रभाकर सिंह ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि बेवजह धूप में घर से नहीं निकलें. खाली पेट नहीं निकलें. भरपेट पानी पीएं.
लू से बचने के लिए बरतें ये सावधानी
- घर से निकलते वक्त भरपेट पानी अवश्य पीएं.
- सूती, ढीले और आरामदायक कपड़े पहनें.
- धूप में निकलते समय सिर को ढंककर निकलें
- धूप में निकलने वक्त टोपी, कपड़ा, छतरी का इस्तेमाल करें.
- पानी, छाछ, ओआरएस का घोल, लस्सी, नींबू पानी, आमरस का सेवन करें.
- भरपेट ताजा भोजन करके ही घर से निकलें.
- धूप में निकलने से परहेज करें.
- मिर्च मसाले युक्त और बासी भोजन से परहेज करें.
- कूलर या एसी में रहने के बाद तुरंत धूप में न निकलें.
लू लगने के लक्षण
सिरदर्द, बुखार, उल्टी, अत्यधिक पसीना, बेहोशी आना, कमजोरी महसूस होना, शरीर में ऐंठन, नब्ज असामान्य होना ऐसे लक्षण मिलने पर रखें ख्याल.
लू लगने पर पीड़ित को छायादार जगह पर लिटाएं. कच्चे आम का पन्न आदि पिलाएं. तापमान घटाने के लिए ठंडे पानी की पट्टी दें. नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर चिकित्सीय परामर्श लेते हुए उपचार कराएं.
इसके अलावा लू लगने पर पीड़ित को छायादार जगह पर लिटाएं. कच्चे आम का पन्न आदि पिलाएं. तापमान घटाने के लिए ठंडे पानी की पट्टी दें. नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में जाकर चिकित्सीय परामर्श लेते हुए उपचार कराएं.