भीषण गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ा, 5 जिलों में चेतावनी

भीषण गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ा, 5 जिलों में चेतावनी
मौसम विभाग ने कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, नवादा और गया में मंगलवार को हीट वेव की चेतावनी जारी की है। येलो अलर्ट जारी कर लोगों को बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है।
पछुआ के प्रवाह और प्रचंड ताप से दक्षिण बिहार में लगातार दूसरे दिन भी भारी गर्मी रही। दक्षिण-मध्य बिहार और दक्षिण-पश्चिमी बिहार के आठ जिले ज्यादा प्रभावित रहे। बक्सर और औरंगाबाद में सोमवार को हीट वेव की स्थिति रही, जबकि गया, रोहतास, नवादा, नालंदा और जमुई में लगभग लू जैसे ही हालात रहे।
मौसम विभाग ने कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, नवादा और गया में मंगलवार को हीट वेव की चेतावनी जारी की है। येलो अलर्ट जारी कर लोगों को बेवजह घर से बाहर न निकलने की अपील की गई है।
सबसे गर्म रहा बक्सर
राज्य में सबसे अधिक गर्म बक्सर रहा, जहां अधिकतम तापमान 45.2 डिग्री दर्ज किया गया। यहां तापमान में 2.4 डिग्री की बढ़ोतरी रही। औरंगाबाद का तापमान 1.6 डिग्री घटकर 45.1 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। रोहतास में 1.2 डिग्री की गिरावट के साथ 44.6 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।

उत्तर बिहार में कुछ जगहों पर भारी बारिश
अगले 24 घंटों में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार में गरज के साथ बारिश की चेतावनी जारी की है। मंगलवार को दोपहर 12 बजे तक आंधी-पानी की स्थिति रहेगी।
भीषण गर्मी के कारण हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ा
भीषण गर्मी से लू लगने का खतरा फिर बढ़ गया है। गर्मी व लू से पीड़ित मरीज लगातार अस्पताल पहुंच रहे हैं। आईजीआईएएमस इमरजेंसी में गर्मी से पीड़ित औसतन तीन मरीज भर्ती हो रहे हैं। वहीं पीएमसीएच, एनएमसीएच की ओपीडी में बड़ी संख्या में मरीज आ रहे हैं। आईजीआईएमएस अधीक्षक डॉ. मनीष मंडल ने बताया कि एसी, घर अथवा वाहन से निकलने के तुरंत बाद भीषण गर्मी बीपी पीड़ितों पर भारी पड़ रहा है। ऐसे मरीजों में ब्रेन हैमरेज की शिकायत बढ़ रही है। पीएमसीएच के डॉ. पीएन झा, डॉ. अभिजीत सिंह, आयुर्वेदिक अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. धनंजय शर्मा ने कहा कि गर्मी और बढ़ी तो हीट स्ट्रोक का खतरा बढ़ सकता है।
उन्होंने एसी कमरे से तुरंत धूप में निकलने से बचने, पर्याप्त मात्रा में पानी पीने, स्कूली बच्चों को धूप से बचने की सलाह दी। आयुर्वेद विशेषज्ञ व पटना आयुर्वेदिक अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ. धनंजय शर्मा ने बताया कि आम का पन्ना, पर्याप्त मात्रा में पानी और तरबूज, खरबूज, खीरा जैसे फलों का सेवन करने से लू से बचाव व गर्मी के प्रकोप से राहत मिलती है।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel