हेमन ट्रॉफी कैमूर को हरा दरभंगा सेमीफाइनल में
दरभंगा। बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में पटना स्थित मोइनुल हक स्टेडियम में आयोजित अन्तर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे क्वार्टर फाइनल मैच में गुरुवार को दरभंगा ने कैमूर की टीम को 43 रनों से पराजित कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी।
अब दरभंगा का मुकाबला पूर्णिया एवं समस्तीपुर के बीच खेले जाने वाले क्वार्टर फाइनल मैच के विजेता टीम से 13 अप्रैल को पूर्णिया में होगा। नॉक आउट राउंड के क्वार्टर फाइनल में निर्धारित 50 ओवरों के मैच में कैमूर की टीम ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण करने का फैसला लिया।
इस समय तक कैमूर का टॉस जीतकर फील्डिंग करना सही साबित हो रहा था। इसके बाद चार नंबर पर बल्लेवाजी करने उतरे दरभंगा के उदयीमान खिलाड़ी अलतमिश ने ओपनर शिव पिराशुप उर्फ पीताम्बर के साथ 103 रनों की साझेदारी करते हुए दोनों ने अपने- अपने अर्ध शतक ठोक दिए।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi
दरभंगा का तीसरा विकेट 120 रनों पर पीताम्बर के रूप में गिरा। पीताम्बर ने धैर्यपूर्ण बल्लेवाजी करते हुए 94 गेंदें खेलकर 52 रन बनाते हुए दरभंगा को बहुत हद तक संकट से उबार लिया।
उसके बाद अलतमिश का साथ देने भस्वान भारद्वाज आए लेकिन वे मात्र छह रन ही जोड़ सके।लगातार विकेट गिरने के वाबजूद भी अलतमिश अपने दूसरे शतक कीओर बढ़ रहे थे लेकिन 37वें ओवर में वे भी 86 गेंदें खेलकर 80 के निजी स्कोर पर ही आउट हो गए जिसमें आठ चौके एवं तीन छक्के भी शामिल हैं।
अलतमिश ने शानदार पारी खेलते हुए दरभंगा का स्कोर 168 तक पहुंचा दिया। उसके बाद उतरे कप्तान जीशान 44वें ओवर में छह रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए। 45वें ओवर में मुख्तार (19 रन) भी सातवें विकेट के रूप में आउट हो गए। उस वक्त दरभंगा का स्कोर 192 रन था।
आठवें नंबर पर उतरे ऑल राउंडर सुभाष चंद्रा ने तेज पारी खेलते हुए 22 गेंदों में चार छक्के लगाते हुए नाबाद 33 रन ठोक दिए, जिसमें अंतिम 50वें ओवर के अंतिम तीन गेंदों पर तीन गगनचुम्बी छक्के भी शामिल हैं। सुभाष और अभिषेक महतो (06) ने दरभंगा की पारी सात विकेट के नुकसान पर 231रनों तक पहुंचा दिया।
कैमूर के गेंदवाज प्रियम चौबे एवं धनेश चौहान ने दो-दो और विकास पटेल एवं मो. परवेज ने भी एक-एक विकेट लिए। जवाब में उतरी कैमूर की टीम का पहला विकेट सातवें ओवर में 35 रनों पर एवं दूसरा विकेट 18वें ओवर में 79 के योग पर गिरा। तीसरा विकेट 26 वें ओवर में 120 रनों पर और चौथा विकेट 31वें ओवर में 140 रनों पर गिर गया।
इस वक्त तक मैच कैमूर के पक्ष में दिख रहा था। लेकिन स्पिनर द्वय कप्तान जीशान वसी एवं मनीष राय की जोड़ी ने बल्लेवाजों को बांध दिया और दोनों मिलकर ही छह विकेट चटका दिए। रही सही कसर तेज गेंदवाज सुभाष चंद्रा ने उतार दी।
उसने भी तीन विकेट झटक लिए। कैमूर के जम चुके बल्लेवाज गुपिल राय को विकेट के पीछे जहांगीर ने लपकवा दिया। कैमूर के बल्लेवाज 140 के स्कोर के बाद 188 पर कैसे सिमट गए यह उन्हें भी पता नहीं चला। अंततः दरभंगा ने कैमूर पर 43 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश कर गयी।
कैमूर कीओर से कुपिल राय ने सर्वाधिक 56, शंकर उपाध्याय ने 36, जयंत नारायण 21 एवं भानू प्रताप ने 15 रनों के सहयोग दिया। दरभंगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत कुमार झा एवं टीम के साथ गए संयोजक पवन कुमार सिंह ने भी दरभंगा की टीम को इस ऐतिहासिक जीत पर बधाई देते आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं दी है।
पवन कुमार सिंह
सयोजक
दरभंगा जिला क्रिकेट संघ
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel