CALL NOW 9999807927 & 7737437982
दरभंगाबिहार

हेमन ट्रॉफी मैच : दरभंगा बना मिथिला जोन चैंपियन, मधुबनी को 120 रनों से हराया

हेमन ट्रॉफी मैच- 03 अप्रैल

ADVERTISEMENT RATES
Buland Duniya Advertisment Rate

हेमन ट्रॉफी मैच : दरभंगा :- बिहार क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वावधान में लहेरियासराय स्थित नेहरू स्टेडियम में आयोजित मिथिला जोन अन्तर जिला क्रिकेट टूर्नामेंट में रविवार को खेले गए दसवें और आखरी लीग मैच में दरभंगा ने मधुबनी की टीम को 120 रनों से पराजित कर मिथिला जोन चैंपियन बन गयी। अब दरभंगा का मुकाबला क्वार्टर फाइनल में शाहाबाद की जोन चैम्पियन से होगा। निर्धारित 45 ओवरों के मैच में दरभंगा की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेवाजी करते हुए त्रिपुरारी केशव एवं अलतमिश के शानदार शतक की बदौलत चार विकेट पर 290 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा कर लिया।

Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi |हेमन ट्रॉफी मैच : दरभंगा बना मिथिला जोन चैंपियन

हालांकि मैच की शुरुआत में ही ओपनर शिव पिराशुप उर्फ पीताम्बर (00) का विकेट तीन रनों पर ही गिर गया। इसके बाद बैटिंग करने उतरे विकेटकीपर बल्लेवाज आयुष लोहरुका एवं त्रिपुरारी ने मिलकर 39 रन ही जोड़े थे कि 42 के स्कोर पर लोहरुका (5) कैच आउट हो गए। फिर नंबर चार पर उतरे ऑल राउंडर अलतमिश ने पारी को बखूबी संभालते हुए ओपनर त्रिपुरारी के साथ मिलकर 241 रन जोड़ दिया। दोनों बल्लेवाजों ने शतक जमा दिए। त्रिपुरारी 15 चौके एवं पांच छक्कों की मदद से 150 (132 गेंद) के निजी स्कोर पर अंतिम ओवर में रन आउट हो गए। तब तक दोनों बल्लेवाज दरभंगा का स्कोर 285 रनों तक पहुंचा चुके थे। इसके बाद उतरे सुभाष चंद्रा शून्य पर बोल्ड हो गए। बाद में उतरे भास्वान सिर्फ एक गेंद ही सके। अलतमिश ने 104 गेंदे खेलकर नाबाद 119 रन बनाए जिसमें आठ चौके एवं छह छक्के शामिल हैं।

मधुबनी के गेंदवाज आयुष आनंद, अरविंद कुमार एवं मो. मोफिल ने एक- एक विकेट लिए। मधुबनी के कोई भी गेंदवाज अपनी छाप नहीं छोड़ सके। 290 रनों का पीछा करने उतरी मधुबनी की टीम 35 ओवरों में 170 रनों पर ऑल आउट होकर 120 रनों से मैच हार गयी। मधुबनी की टीम लीग की सभी चार मैच हार गयी। मधुबनी के बल्लेवाज आदित्य राज ने 47 (72 गेंदे), विभूति भास्कर 41 (38 गेंद) एवं रौशन माधव ने 21 (30) रनों का योगदान दिया। बाकी के बल्लेवाज दहाई अंक में नहीं जा सके।

दरभंगा के गेंदवाज सह कप्तान जीशान बिन वसी ने तीन, मनीष एवं अलतमिश दो- दो समेत सुभाष चंद्रा एवं भरत कुमार ने भी एक- एक विकेट लिए। एक बल्लेवाज रन आउट हो गया। मैन ऑफ दि मैच नौजवान ऑल राउंडर अलतमिश को दिया गया। उसने 119 रनों की नाबाद पारी के साथ दो विकेट भी लिए। दरभंगा के कप्तान जीशान ने दोनों शतक वीर त्रिपुरारी एवं अलतमिश को अपनी ओर से एक- एक बल्ला भी भेंट किया। दरभंगा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष हेमंत कुमार झा एवं संयोजक पवन कुमार सिंह ने भी दरभंगा की टीम को बधाई देते हुए दोनों शतक वीरों को आगामी मैचों के लिए शुभकामनाएं दी है। उन्होंने टूर्नामेंट के सफल आयोजन के लिए सभी प्रतिभागी टीमों समेत मीडिया, दरभंगा की जनता एवं खेलप्रेमियों को भी धन्यवाद दिया।

पवन कुमार सिंह
सयोजक
दरभंगा जिला क्रिकेट संघ


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi |हेमन ट्रॉफी मैच : दरभंगा बना मिथिला जोन चैंपियन

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button