![एलएनएमयू और गीत](https://bulandduniya.com/wp-content/uploads/2022/03/Clash-between-personnel-of-LNMU-and-Geet-Natak-Division-780x470.jpg)
एलएनएमयू और गीत नाटक प्रभाग के कर्मियों में भिड़ंत,घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा।
दरभंगा। एलएनएमयू और गीत नाटक प्रभाग के कर्मियों में भिड़ंत,घंटों चला हाई वोल्टेज ड्रामा।
बिहार के दरभंगा राज की जमीन और भवन में लंबे समय से भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का गीत नाटक प्रभाग संचालित हो रहा है। जिसे खाली कराने के लिए गुरुवार को को ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अधिकारी और कर्मी पहुंचे.उन्होंने जबरन गीत नाटक प्रभाग के सभी साजो-सामान को बाहर निकाल कर। उनके कमरे में ताला जड़ दिया।
वहीं,गीत नाटक प्रभाग के कर्मियों के विरोध पर दोनों संस्थानों के कर्मियों में भिड़ंत हो गई.इसके बाद विश्वविद्यालय के कर्मियों ने गीत नाटक प्रभाग की एक महिला कर्मी को जबरन घसीट कर निकालने की कोशिश की। हालांकि नगर थाना की पुलिस ने मौके पर पहुंचकर उन्होंने रोका और जबरन कब्जा करने को गलत करार देते हुए उन्हें वहां से हटाया।
Bihar News | Bihar News Today | Bihar News in Hindi
वहीं, विश्वविद्यालय कर्मियों के जाने के बाद गीत नाटक प्रभाग की कर्मी शिप्रा ने बताया कि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के अधिकारी और कर्मी जबरन कार्यालय खाली कराने आए थे। उन्होंने जब इसका विरोध किया तो उनके साथ हाथा पाई की गई और जबरन घसीट कर उन्हें बाहर निकालने का प्रयास किया गया।
इस दौरान उनके साथ महिला और पुरुष सुरक्षा गार्डों ने धक्का-मुक्की भी की.उन लोगों ने उसका सामान भी बाहर निकालकर फेंक दिया। गीत नाटक प्रभाग के वरिष्ठ कर्मी मनीष जायसवाल ने बताया कि गीत नाटक प्रभाग भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय की इकाई है.उनका कार्यालय 1967 से दरभंगा राज की इस जमीन और भवन पर चल रहा है।
![ADVERTISEMENT RATES](https://bulandduniya.com/wp-content/uploads/2022/02/ADVERTISEMENT-RATES-1024x576.jpg)
जबकि ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय की स्थापना 1972 में हुई। उन्होंने कहा कि विश्वविद्यालय जबरन उनके कार्यालय पर कब्जा करना चाहता है। विश्वविद्यालय के पास कार्यालय को खाली कराने का न तो कोई आदेश है और न ही इसके मालिकाना हक को लेकर कोई कागज है.इसके बावजूद न्यायालय और पुलिस को सूचना दिए बिना वे लोग जबरन खाली कराने पहुंचे थे.जब उन लोगों ने इसका विरोध किया तो वे मारपीट पर उतारू हो गए।
ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के भू-संपदा पदाधिकारी डॉ.विजय कुमार ने कहा कि गीत नाटक प्रभाग के कार्यालय की जमीन विश्वविद्यालय की है.वे कई बार उन्हें खाली करने की नोटिस दे चुके हैं,लेकिन वे लोग खाली नहीं कर रहे हैं। इसी वजह से वे लोग मकान खाली कराने आए थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel