
स्वास्थ्य के क्षेत्र में नीतीश सरकार मे हुए ऐतिहासिक कार्य- प्रो: विनय चौधरी
बेनीपुर बिधायक ने महिनाम पंचोपट्टी मे स्वास्थ्य उप केन्द्र की रखी आधारशिला
बेनीपुर मे हर नागरिक को सुलभ रूप से स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराना प्राथमिकता- बिधायक प्रो0 चौधरी
विकास के हर मुद्दे पर बिहार मे नीतीश सरकार ने इतिहास कायम किया है ।
स्वास्थ्य के प्रति सरकार की सजगता तथा संवेदनशीलता का ही परिणाम है कि बिहार के हर नागरिक को सरकारी अस्पतालों में सहज रूप में हर तरह की स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध हो रही है जो हर बिहारवासियों के लिए गौरव की बात है।
बेनीपुर के विधायक सह दरभंगा के जदयू जिलाध्यक्ष प्रो0 विनय कुमार चौधरी ने बेनीपुर प्रखंड के महिनाम पंचोपट्टी धीरे टोल में मे बिहार राज्य स्वास्थ्य आधारभूत संरचना निगम के के तहत 70 लाख रुपये की लागत से बनने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य उप केन्द्र की आधारशिला रखने के बाद उपस्थित जनसमूह के बीच उपरोक्त बातें कही ।

विधायक प्रो0 चौधरी ने इस स्वास्थ्य उप केन्द्र की प्रासंगिकता पर चर्चा करते हुए कहा कि इस उप केन्द्र के बन जाने के बाद इस पंचायत एवं आस पास के दर्जनों गांव के लोगों को हर तरह का इलाज कराना सुगम हो जायेगा तथा कठिन से कठिन परिस्थितियों में भी लोगों को इलाज के लिए किसी भी प्रकार की कठिनाइयों का सामना नहीं करना पड़ेगा।
विधायक प्रो0 चौधरी ने स्वास्थ्य के क्षेत्र में बिहार की नीतीश सरकार की उपलब्धियो की चर्चा करते हुए कहा कि आजादी से 2005 के बीच इस सेवा के नाम पर महज़ खानापूरी की जा रही थी तथा लालटेन एवं ढिबरी के सहारे अस्पतालों की व्यवस्था रहती थी लेकिन नीतीश कुमार के सत्ता में आते ही स्वास्थ्य सेवा पर ऐतिहासिक कार्य किये गये तथा गांव एवं सुदूर देहाती क्षेत्रों तक बड़े बड़े अस्पतालों का निर्माण कराया गया ताकि इलाज के लिए किसी को भी बाहर जाने की जरूरत नहीं हो।
बेनीपुर के हर नागरिक को सुलभ रूप से स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराये जाने को अपनी प्राथमिकता बताते हुए विधायक प्रो0 चौधरी ने कहा कि बेनीपुर विधानसभा के हर पंचायत तथा गांव को स्वास्थ्य सेवा से जोड़ने के लिए वे प्रतिबद्ध है तथा अभी तक अस्पताल से वंचित गांव मुहल्ले को प्राथमिकता के आधार पर जोड़ा जा रहा है। विधायक प्रो0 चौधरी ने उपस्थित बुद्धिजीवियों तथा जनप्रतिनिधियों का आह्वान करते हुए कहा कि सरकार की व्यवस्था तथा उपलब्ध स्वास्थ्य सेवाओं के लिए वे सजग रहें एवं अस्पतालों की व्यवस्था पर नजर जरूर रखें।
इस मौके पर स्थानीय प्रखंड प्रमुख चौधरी मुकुन्द राय, मुखिया पुष्पा झा, पूर्व प्रमुख वीणा देवी, पूर्व मुखिया अंजनी कुमार झा, जदयू नेता रामशंकर सिंह, अमित राय, बिट्टू, लालन झा, पप्पू, स्थानीय प्रखंड अध्यक्ष कीर्तिमोहन झा, धनंजय झा, मनोज सहनी, पूर्व उप प्रमुख प्रेम कुमार झा सहित सैकड़ों लोग उपस्थित थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel