Hockey World Cup का धमाकेदार उद्घाटन, ओपनिंग सेरेमनी ने लूटा माहौल

Hockey World Cup का धमाकेदार उद्घाटन, ओपनिंग सेरेमनी ने लूटा माहौल
कटक के बाराबरी स्टेडियम में वर्ल्ड कप के एक्शन से 2 दिन पहले शानदार अंदाज में टूर्नामेंट की शुरुआत का ऐलान किया गया, जिसमें स्थानीय कलाकारों से लेकर बॉलीवुड का भी तड़का लगा.
कई महीनों के इंतजार के बाद पुरुष हॉकी विश्व कप का एक्शन बस शुरू होने ही वाला है. 13 जनवरी से ओडिशा में विश्व की 16 सबसे बेहतरीन टीमें भिड़ेंगी. इस टक्कर की शुरुआत से दो दिन पहले FIH वर्ल्ड कप का शानदार अंदाज उद्घाटन हुआ.
बुधवार 11 जनवरी को हुए उद्घाटन समारोह के लिए केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, एफआईएच अध्यक्ष तैयब इकराम और हॉकी इंडिया के अध्यक्ष दिलीप टिर्की सभी 16 प्रतिभागी टीमों के सदस्यों के स्वागत के लिए समारोह में मौजूद थे.

करीब घंटे भर चलने वाले उद्घाटन समारोह के पहले और बाद खचाखच भरे स्टेडियम में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए गए. समारोह की शुरुआत राज्य की एक जनजातीय नृत्य कला के साथ हुई जो कम से कम छह स्थानीय नृत्य रूपों का एक संयोजन था जिसे प्रख्यात नृत्य गुरु अरुणा मोहंती ने कोरियोग्राफ किया था.
इस कार्यक्रम में दर्जनों बॉलीवुड गायकों और स्थानीय कलाकारों ने हॉकी विश्व कप थीम गीत गाया जिसे संगीत निर्देशक प्रीतम ने संगीतबद्ध किया था जिन्होंने कुछ अन्य गायकों के साथ मंच पर प्रस्तुति भी दी. वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार रणवीर सिंह ने भी अपनी एनर्जेटिक परफॉर्मेंस से ध्यान खींचा.
मैच दो स्थानों राउरकेला के बिरसा मुंडा हॉकी स्टेडियम और भुवनेश्वर के कलिंगा स्टेडियम में 13 जनवरी से 29 जनवरी तक होंगे. राउरकेला में 20 मैच होंगे जबकि फाइनल सहित 24 मैच भुवनेश्वर में खेले जाएंगे.
Previous Post: Pathaan Trailer Out: एक्शन का बंपर डोज, शानदार थ्रिलर है शाहरुख खान की ‘पठान’, ट्रेलर देख खुश हो जाएगा दिल