
हाउसिंग बोर्ड विकासात्मक समिति की ओर से ललन झा के आवासीय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय अष्टयाम कार्यक्रम
दरभंगा। हाउसिंग बोर्ड विकासात्मक समिति की ओर से ललन झा के आवासीय परिसर में आयोजित तीन दिवसीय अष्टयाम कार्यक्रम का शुभारंभ शुक्रवार को राज्य सरकार के श्रम संसाधन मंत्री जीवेश कुमार, सांसद गोपालजी ठाकुर व विद्यापति सेवा संस्थान के महासचिव डॉ. वैद्यनाथ चौधरी बैजू ने संयुक्त रुप से किया।
इस अवसर पर मंत्री जीवेश कुमार ने कहा कि नव वर्ष के आगमन से पूर्व सर्वकल्याण व आवास बोर्ड कॉलोनी की विकास के लिए शुरू की गई इस यज्ञ का फल नए वर्ष में दिखेगा। उन्होंने कहा कि नव वर्ष में मोहल्लेवासियों को इस क्षेत्र में विकास कार्य जरूर दिखेंगे। उन्होंने हाउसिंग बोर्ड विकास समिति के सदस्यों को स्थानीय जानकारी व समस्याओं के लिए अलग से मिलने की बात भी कही। वहीं दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर ने कहा कि एनडीए की सरकार का कार्य ही विकास करना है।
इस सरकार के नेतृत्व में चारों तरफ हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। आवास बोर्ड कॉलोनी का भी चहुमुखी विकास होगा। उन्होंने उपस्थित कॉलोनी वासियों को आश्वस्त किया कि वे यहां के विकास में अपनी पूरी सहयोग देंगे। साथ ही उन्होंने तत्काल ग्रामीण विकास विभाग के एसडीओ व जेई को फोन कर बुलाया और तत्काल अपने स्तर से जगह निरीक्षण कर विकास कार्य करने को कहा।
लेकिन अब सांसद व मंत्री ने जब इस क्षेत्र को अपने नजर से देख लिया है तो अब यहां विकास कार्य जरूर होंगे। बेनीपुर के विधायक प्रो विनय कुमार चौधरी उर्फ अजय चौधरी ने सर्वप्रथम इस आयोजन के लिए विकासात्मक समिति को धन्यवाद देते हुए कहा कि इस तरह के आयोजन से आपस में प्रेम व भाईचारा बढ़ता है।
साथ ही उन्होंने कहा कि कॉलोनी की विकास के लिए वे अपने स्तर से संबंधित विभाग के मंत्री व अधिकारी से वार्ता भी करेंगे। उन्होंने हाउसिंग बोर्ड विकासात्मक समिति के सदस्यों को स्थानीय समस्या को लिखकर देने की बात कही। समिति के कार्यकारणी अध्यक्ष व मुख्य प्रवक्ता ललन झा ने कार्यक्रम में भाग लेने के लिए आगत अतिथियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि आवास बोर्ड कॉलोनी पिछले कई वर्षों से उपेक्षा का दंश झेल रहा है।
प्रशासनिक अधिकारियों का इस कॉलोनी की ओर ध्यान नहीं देने के कारण कॉलोनी वासी जलजमाव से त्रस्त व सड़क से वंचित है। मौके पर बेनीपुर के प्रमुख चौधरी मुकुंद राय, अमित कुमार बिट्टू , कृष्ण कांत चौधरी, भाजपा नेता मुकुंद चौधरी, पारस नाथ चौधरी,
समिति के अध्यक्ष अभय शंकर झा, उपाध्यक्ष दिलीप कुमार, मुख्य संरक्षक के के दत्ता, सचिव डी एन मल्लिक, कोषाध्यक्ष पवन कुमार सिंह, मुख्य सचेतक गणेश पूर्वे, मुख्य संयोजक मनोज कुमार चौधरी, महामंत्री दिनेश कांत ठाकुर, महासचिव हरि किशोर चौधरी, मीडिया प्रभारी राकेश झा, सुमित कुमार, राजीव कुमार,दुर्गा नंद राय, मंगल मण्डर आदि मौजूद थे।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram