सीवान में टैक्सी स्टैंड के द्वारा अवैध वसूली को लेकर तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित होकर पलटी
सीवान जिले के मैरवा में एक ट्रक ने अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया है। घटना मैरवा थाना क्षेत्र के गुठनी मोड़ की है जहाँ पर कार्गो पार्सल की एक ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी कर गया। बताया जा रहा है की सऊदी से दिल्ली सीवान के लोगों का समान कुछ आया हुआ था।
उसी समान को लेकर चालक और खलासी अपने मिनी ट्रक से दिल्ली से सीवान जा रहे थे। इसी बीच सीवान जिले के मैरवा के गुठनी मोड़ पर नगर पंचायत के टेक्सी स्टैंड के द्वारा ट्रक से पैसा का वसूली किया जा रहा था।
ट्रक के चालक ने स्टैंड वालो पर आरोप लगाते हुए बताया की उसी दौरान मेरे ट्रक को रुकाने के लिए डंडा का इस्तेमाल किया गया। जिसके वजह से ट्रक चालक अनियंत्रित होकर पलट गया। हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की हताहत नही हुई है।
Previous Post: घायल से मिलेन डीएमसीएच पहुंचे इंसाफ मंच के टीम
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel