जिला मुंगेर के कब्जे से अवैध अर्ध निर्मित हथियार बरामद, दो गिरफ्तार
जिला मुंगेर के कब्जे से अवैध अर्ध निर्मित हथियार बरामद, दो गिरफ्तार…
रेल पुलिस ने हाजीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2 एवं 3 के दक्षिणी ऊपरगामी पैदल पुल के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति के बैग के अंदर रखे 21 पीस अर्ध निर्मित लोहा का पिस्टल बॉडी एवं 21 पीस लोहा का बैरल को बरामद किया है।
हाजीपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2/3 के दक्षिणी ऊपरगामी पैदल पुल के पास चेकिंग के दौरान एक व्यक्ति सोनू अग्रवाल उम्र 42 वर्ष पिता स्वर्गीय प्रेमचंद अग्रवाल साकिन पुरानीगंज वार्ड संख्या 34 थाना कासिम बाजार जिला मुंगेर के कब्जे से एक बैग के अंदर रखा कूल 21 पीस अर्ध निर्मित लोहा का पिस्टल बॉडी एवं 21 पीस लोहा का बैरल बरामद किया गया है जिसके आलोक में ASI अनिल कुमार सिंह रेल पी हाजीपुर के लिखित आवेदन के आधार पर प्राथमिकी नामजद अभियुक्त 1. सोनू अग्रवाल उम्र 42 वर्ष पिता स्वर्गीय प्रेमचंद अग्रवाल साकिन पुरानीगंज वार्ड संख्या 34 थाना कासिम बाजार जिला मुंगेर, 2.मोहम्मद आरिफ उर्फ गोलू अशरफ पिता अमानुल्लाह सकिन चकसा हुसैन रूपरैली मस्जिद हुसैनाबाद थाना गोरखनाथ जिला गोरखपुर मोबाइल नंबर 63069 03390 एवं 3. एक व्यक्ति बबोध मोबाइल नंबर 8107519947 के विरुद्ध रेल थाना सोनपुर (हाजीपुर) कांड संख्या 128/23 दिनांक 02.07.23 धारा 25(1)a – c/26(2)/35 शस्त्र अधिनियम 1959 के अंतर्गत दर्ज कर बरामद अर्ध निर्मित हथियार के बैकवर्ड/फॉरवर्ड लिंकेज के संबंध में गिरफ्तार अभियुक्त सोनू अग्रवाल के द्वारा दिए गए स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर तत्काल दो छापामारी टीम का गठन कर एक टीम को मुंगेर एवं एक टीम को गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) छपामारी हेतु भेजा गया l
छापामारी के क्रम में गोरखपुर (उत्तर प्रदेश) से बैकवर्ड लिंकेज का अभियुक्त मोहम्मद आरिफ उर्फ गोलू अशरफ पिताअमानुल्लाह सकिन चकसा हुसैन रूपरैली मस्जिद हुसैनाबाद थाना गोरखनाथ जिला गोरखपुर मोबाइल नंबर 6306903390 को गिरफ्तार किया गया है एवं अभियुक्त सोनू अग्रवाल के घर पर भी छापामारी की गई है तथा मुंगेर के फारवर्ड लिंकेज के संदिग्ध अभियुक्तो के विरुद्ध छापामारी की जा रही है सभी अभियुक्तों का अपराधिक इतिहास का पता किया जा रहा हैI
बरामदगी की विवरण
- लोहे का बना अर्ध निर्मित पिस्टल बॉडी 21 पीस जिसके बॉडी की लंबाई करीब 9 अंगुल तथा बट की लंबाई 6 अंगुल
- कागज में सेलो टेप से लपेटकर पैक कर रखा कल 21 पीस लोहे का बना पिस्टल का बैरल प्रत्येक लंबाई करीब 6 अंगुल
- लाल रंग का ओप्पो कंपनी का स्क्रीन टच मोबाइल सेट आई एम आई नंबर 869147 033680975 869147033680967 मैं लगा मोबाइल नंबर 9142076683
गिरफ्तार अभियुक्त का विवरण - सोनू अग्रवाल उम्र 42 वर्ष प्रेमचंद अग्रवाल सकिन पुरानीगंज वार्ड नंबर 34 थाना कासिम बाजार जिला मुंगेर
- मोहम्मद आरिफ उर्फ गोलू अशरफ पिता अमानुल्लाह सकिन चकसा हुसैन रूपरैली मस्जिद हुसैनाबाद थाना गोरखनाथ जिला गोरखपुर मोबाइल नंबर 6306903390
छापामारी टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/ कर्मियों को पुरस्कृत किया जा रहा है.