CALL NOW 9999807927 & 7737437982
बिहारमुज़फ्फरपुर

जिले मे हो रहे लगातार आगलगी की घटना के बीच प्रशाशन ने अग्निशमन कर्मियों का जारी की मोबाइल नंबर

जिले मे हो रहे लगातार आगलगी की घटना के बीच प्रशाशन ने अग्निशमन कर्मियों का जारी की मोबाइल नंबर

मुजफ्फरपुर : तेज गर्मी के साथ जिले में आग लगने की घटनाएं भी आज कल खूब हो रही हैं।

जानकारी के मुताबिक, पिछले 10 दिनों में आगलगी के कारण 50 से अधिक परिवार के सिर पर से छत हट गया हैं और करीब 80 लाख से ज्यादा की संपत्ति जलकर राख हो गयी हैं। कई इलाको मे तबाही का मंजर देखने को मिला हैं।
आपातकालीन नम्बर किया गया जारी
जिले मे हो रहे लगातार आगलगी के बीच अब मुजफ्फरपुर पुलिस की तरफ से आपातकालीन नम्बर जारी किया गया हैं। जिसमे जिले के सभी थानों में तैनात अग्निशमन विभाग के कर्मियों व होमगार्ड जवानों का नम्बर शामिल हैं।

Best Engineering College
CLICK THE LINK TO APPLY ONLINE | ADVERTISEMENT


नंबर सेव करने की की गई अपील
नंबर जारी के करने के साथ हीं प्रशाशन द्वारा ये भी अपील की गई हैं कि उक्त नम्बर को अपने-अपने मोबाइल में सेव कर लें। और आग लगने की घटना होते हीं तुरंत अपने सम्बन्धित थाना में तैनात कर्मी को सूचना दें। ताकि वह अविलम्ब मौके पर पहुंच कर आग को बुझा सके।

वहीं एसएसपी जयंतकांत ने लोगों से अपील करते हुए कहा की, लोग खुद से भी सावधानी बरतें। और आग लगने पर दिए गए नम्बरों पर फौरन सूचित करें।
देखें जारी किया हुआ नंबर
सकरा में मनोज कुमार – 9525115255
मिठनपुरा में जितेंद्र कुमार- 9708420735
मुशहरी में दीपक कुमार राय- 8084464457
बेला बियाडा मनू कुमार- 9608181209
विश्वविद्यालय में दीपक कुमार- 8862916119
अहियापुर में मिथिलेश कुमार- 8873314776
मीनापुर में राजेश कुमार- 7903165577
सिवाईपट्टी में निशार अंजुम-9576987013
गायघाट में सूरज सम्राट- 9955836666
औराई में दीपक कुमार- 9122703541
पताही हवाई अड्डा पर जगत कुमार- 7050468572
करजा में इजहार आलम- 7631853312
कांटी में गुलाब चंद भारती- 8933806015
मोतीपुर में फिरोज अनवर- 8294111086
पारू में कुंदन कुमार- 8210892591
कथैया में युवकर भारती- 947251096,
साहेबगंज में अभिजीत कुमार- 8936861511
सरैया में सुमित कुमार-9334707075


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

Bihar News | Latest News | जिले मे हो रहे लगातार आगलगी की घटना

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button