IND vs AUS 1st Test Live: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 50 रन के पार, स्मिथ और लाबुशेन ने संभाली पारी
IND vs AUS 1st Test Live: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 50 रन के पार, स्मिथ और लाबुशेन ने संभाली पारी…
India vs Australia (IND vs AUS) 1st Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला नागपुर में है। आज मुकाबले का पहला दिन है। टीम इंडिया इस मैच को जीत सीरीज का विजयी आगाज करना चाहेगी। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।
IND vs AUS 1st Test Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 50 रन के पार
ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 50 रन के पार जा चुका है। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन ने कंगारू टीम की पारी संभाली है। दोनों अब अपना समय लेकर बल्लेबाजी कर रहे हैं और बड़ी साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को बड़े स्कोर तक ले जाने की कोशिश कर रहे हैं।
IND vs AUS 1st Test Score: ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 35 रन के पार
स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन की जोड़ी ने मैच को धीमा कर दिया है। भारत ने तीन ओवर के अंदर ऑस्ट्रेलिया के दोनों सलामी बल्लेबाजों को आउट कर शानदार शुरुआत की थी। इसके बाद स्मिथ और लाबुशेन ने शमी और सिराज के खिलाफ तेजी से रन बनाए। हालांकि, स्पिन गेंदबाजों के खिलाफ इन दोनों ने बहुत धीमी बल्लेबाजी की है। 16 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 35 रन है।
IND vs AUS 1st Test Live Score: 10 ओवर के बाद ऑस्ट्रेलिया का स्कोर 27/2
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 ओवर में दो विकेट खोकर 27 रन बना लिए हैं। स्टीव स्मिथ और मार्नस लाबुशेन क्रीज पर हैं। अब तक दोनों बल्लेबाज अच्छी लय में दिखे हैं और दोनों बड़ी साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया को बेहतर स्थिति में पहुंचाना चाहेंगे।
IND vs AUS 1st Test Live: लाबुशेन-स्मिथ की आक्रामक बल्लेबाजी
ऑस्ट्रेलिया के दो विकेट सिर्फ दो रन के स्कोर पर गिर गए थे, लेकिन इसके बाद मार्नस लाबुशेन और स्टीव स्मिथ ने आक्रामक बल्लेबाजी की है। दोनों मिलकर तेजी से रन बना रहे हैं और भारतीय गेंदबाजों की लय बिगाड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस जोड़ी ने छह ओवर में ऑस्ट्रेलिया का स्कोर दो विकेट पर 25 रन के पार पहुंचा दिया है।
Previous Post: प्रशांत किशोर का तेजस्वी यादव पर तंज, बोले – लालू जी सिंगापुर में इलाज करवा रहे हैं