IND vs ENG 2nd ODI: रोहित शर्मा-गिल का कमाल, टीम इंडिया ने जीता दूसरा मैच, टी20 के बाद वनडे में भी अंग्रेज हुए ढेर

IND vs ENG | भारत ने एक बार फिर घर में अपना दमखम दिखाया और कटक में इंग्लैंड को दूसरे वनडे में मात दी है। इसी के साथ भारत ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। कटक में भारत की जीत के हीरो रहे कप्तान रोहित शर्मा जिन्होंने शतक जमा फॉर्म में वापसी की। उप-कप्तान शुभमम गिल ने भी शतक जमाया।
कप्तान रोहित शर्मा की शतकीय पारी और उप-कप्तान शुभमन गिल की फिफ्टी के दम पर भारत ने कटक में इंग्लैंड को दूसरे वनडे में चार विकेट हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 49.5 ओवरों में 304 रन बनाए थे। भारत ने ये लक्ष्य 44.3 ओवरों में छह विकेट खोकर हासिल कर लिया।

भारत ने दूसरे वनडे में इंग्लैंड को चार विकेट से हराकर तीन मैचों की वनडे सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना ली। कटक के बाराबटी स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी इंग्लैंड ने बेन डकेट और जो रूट की अर्धशतकीय पारियों की बदौलत 49.5 ओवर में 10 विकेट पर 304 रन बनाए। जवाब में भारत ने रोहित शर्मा की शतकीय पारी की बदौलत 44.3 ओवर में छह विकेट गंवाकर 308 रन बनाए और मुकाबला अपने नाम कर लिया। दोनों टीमों के बीच तीसरा मुकाबला अहमदाबाद में 12 फरवरी को खेला जाएगा। इस मैच में भारतीय टीम जीत के साथ इंग्लैंड का सूपड़ा साफ करने के उद्देश्य से उतरेगी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार हुई थी। रोहित शर्मा और शुभमन गिल के बीच पहले विकेट के लिए 136 रनों की साझेदारी हुई, जिसे जैमी ओवरटन ने तोड़ा। उन्होंने युवा बल्लेबाज गिल को 17वें ओवर में बोल्ड किया। 25 वर्षीय बल्लेबाज 52 गेंदों में 60 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उन्होंने लगातार दूसरे मैच में अर्धशतक जड़ा। गिल ने अपने वनडे करियर का 15वां पचासा 45 गेंदों में पूरा किया।
तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए आए विराट कोहली एक बार फिर ऑफ स्टंप के बाहर जा रही गेंद पर आउट हो गए। आदिल रशीद ने अपना शिकार बनाया। वह सिर्फ पांच रन बना सके। इसके बाद मोर्चा श्रेयस अय्यर ने संभाला। उन्होंने तीसरे विकेट के लिए हिटमैन के साथ 70 गेंदों की साझेदारी की। इस दौरान भारतीय कप्तान ने 76 गेंदों में 32वां शतक जड़ा। वह 90 गेंदों में 12 चौके और सात छक्कों की मदद से 119 रनों की शानदार पारी खेलकर पवेलियन लौटे। उन्हें लियाम लिविंगस्टोन ने पारी के 30वें ओवर में आदिल रशीद के हाथों कैच कराया।
रोहित ने 90 गेंदों पर 12 चौके और सात छक्कों की मदद से 119 रनों की पारी खेली। गिल ने 52 गेंदों पर 60 रन बनाए। इस मैच से पहले रोहित की फॉर्म को लेकर काफी कुछ कहा जा रहा था। बाराबटी स्टेडियम में हिटमैन ने अपनी फॉर्म में जोरदार वापसी की और फैंस को खुशी थी। रोहित ने वनडे में 16 महीने बाद शतक जमाया है। इससे पहले उन्होंने वनडे वर्ल्ड कप में 12 अक्तूबर 2023 को अफगानिस्तान के खिलाफ दिल्ली में 131 रनों की पारी खेली थी।