IND vs NZ 1st T20: भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 रद्द, बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका
IND vs NZ 1st T20: भारत-न्यूजीलैंड के बीच पहला टी20 रद्द, बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका
IND vs NZ 1st T20: बारिश की वजह से पहला टी20 रद्द
वेलिंग्टन में भारी बारिश की वजह से भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहले टी20 को रद्द कर दिया गया है। बारिश की वजह से टॉस भी नहीं हो सका था ऐसे में अंपायर्स ने मैच को रद्द करने का फैसला लिया। स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार-पांच घंटे तक बारिश रुकने की कोई संभावना नहीं थी।
हालांकि, कट ऑफ टाइम से पहले ही यह फैसला लिया गया है। कट ऑफ टाइम भारतीय समयानुसार दो बजकर 16 मिनट था। वहीं, सुबह साढ़े 11 बजे टॉस होना था, जो कि नहीं हो सका। मैच शुरू दोपहर 12 बजे होना था, लेकिन वह भी नहीं हो सका। दोनों कप्तानों ने हाथ मिलाकर मैच को रद्द करने के फैसले पर सहमति जताई।
अब भारत और न्यूजीलैंड की टीम 20 नवंबर को सीरीज के दूसरे टी20 में आमने-सामने आएंगी। यह मैच माउंट माउंगानूई में खेला जाएगा। वहीं, तीसरा टी20 नेपियर में 22 नवंबर को खेला जाएगा। इसके बाद 25 नवंबर से वनडे सीरीज की शुरुआत होगी। पहला वनडे 25 को ऑकलैंड, दूसरा वनडे 27 नवंबर को हैमिल्टन और तीसरा वनडे 30 नवंबर को क्राइस्टचर्च में खेला जाएगा।
वेलिंग्टन में अब भी भारी बारिश हो रही है। स्थानीय मौसम विभाग के मुताबिक, अगले चार-पांच घंटों में 90 प्रतिशत बारिश की संभावना है। ऐसे में मैच पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं। भारतीय समयानुसार दोपहर दो बजकर 16 मिनट से ओवर्स की कटौती शुरू हो जाएगी। हालांकि, इसमें अभी काफी समय है। भारतीय फैन्स उम्मीद लगाए स्टेडियम में मौजूद हैं।
Previous Post : Gold-Silver Price Today: शादियों का सीजन आते ही सोना-चांदी खरीदने का आज है सुनहरा मौका, जानिए आज का ताजा भाव
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel