IND vs SL: भारत ने श्रीलंका के सामने 391 रन का लक्ष्य रखा, कोहली ने 110 गेंदों में बनाए 166* रन

Live Cricket Score, India vs Sri Lanka (IND vs SL) 3rd ODI: नमस्कार! अमर उजाला के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है। आज तिरुवनंतपुरम के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्टेडियम में भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज का तीसरा वनडे खेला जा रहा है। टीम इंडिया ने पहला वनडे 67 रन और दूसरा वनडे चार विकेट से जीता था। आज भारतीय टीम की नजर श्रीलंका को क्लीन स्वीप करने पर है। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया।

भारत ने श्रीलंका के सामने विशाल लक्ष्य रखा

भारत ने श्रीलंका के सामने 391 रन का लक्ष्य रखा है। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने शुभमन गिल और विराट कोहली की शतकीय पारियों की बदौलत 50 ओवर में पांच विकेट गंवाकर 390 रन बनाए। यह भारत का वनडे में सातवां सबसे बड़ा टोटल है। शुभमन ने 97 गेंदों में 116 रन की पारी खेली। वहीं, कोहली 110 गेंदों में 166 रन बनाकर नाबाद रहे।

सभी कॉम्पिटिटिव एग्जाम के तैयारी के लिए ये साइट जरूर विजिट करे

IND vs SL Live: कोहली-सूर्यकुमार क्रीज पर

48वें ओवर में 364 के स्कोर पर भारत को चौथा झटका लगा। केएल राहुल सात रन बनाकर आउट हुए। उन्हें लाहिरू कुमारा ने वेलालगे के हाथों कैच कराया। 48 ओवर के बाद भारत का स्कोर चार विकेट पर 365 रन है। फिलहाल विराट कोहली 103 गेंदों पर 147 रन और सूर्यकुमार यादव एक रन बनाकर क्रीज पर हैं।

IND vs SL Live: भारत को तीसरा झटका

46वें ओवर में 334 के स्कोर पर भारत को तीसरा झटका लगा। लाहिरू कुमारा ने श्रेयस अय्यर को धनंजय डी सिल्वा के हाथों कैच कराया। वह 32 गेंदों में 38 रन बना सके। फिलहाल केएल राहुल और विराट कोहली क्रीज पर हैं। 46 ओवर के बाद भारत का स्कोर तीन विकेट पर 336 रन है।

IND vs SL Live: कोहली का शतक

विराट कोहली ने 85 गेंदों में शतक जड़ दिया है। यह उनके वनडे करियर का 46वां शतक रहा। इस वनडे में कोहली से पहले शुभमन गिल ने भी शतक जड़ा था। उन्होंने 116 रन की पारी खेली थी। कोहली का यह 74वां अंतरराष्ट्रीय शतक रहा। वहीं, इस सीरीज का दूसरा शतक रहा। सीरीज के पहले वनडे में कोहली ने 113 रन बनाए थे। पिछली चार वनडे पारियों में यह उनका तीसरा शतक रहा। इस सीरीज से पहले बांग्लादेश के खिलाफ आखिरी वनडे में भी कोहली ने 113 रन की पारी खेली थी। 43 ओवर के बाद भारत ने दो विकेट पर 303 रन बना लिए हैं। श्रेयस अय्यर 34 रन बनाकर क्रीज पर हैं।

Previous Post: बोर्ड परीक्षा की ताजा खबर 2023 (Board Exam News 2023) – 10वीं और 12वीं बोर्ड एग्जाम डेट, टाइम टेबल, रिजल्ट

Exit mobile version