Ind Vs WI, 2nd T20I Live Scores: आखिरी ओवर में टीम इंडिया ने जीता मैच, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त
Ind Vs WI, 2nd T20I Live Scores: आखिरी ओवर में टीम इंडिया ने जीता मैच, वेस्टइंडीज़ के खिलाफ सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त
टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी20 में 8 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ भारत ने तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त ले ली है. इस टी20 मुकाबले से जुड़ी अपडेट के लिए हमारे साथ बने रहिए….
भारतीय टीम की कोशिश दूसरे मुकाबले को जीतकर सीरीज पर कब्जा करने की होगी. पहले टी20 मुकाबले में तीनों डिपार्टमेंट में भारत ने शानदार प्रदर्शन किया था. गेंदबाजी में डेब्यू कर रहे रवि बिश्नोई ने सबको प्रभावित किया था. वहीं रोहित शर्मा, सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ियों ने बल्ले से काफी प्रभावित किया.
Darbhanga News | Darbhanga News Today | Darbhanga News in Hindi
10:51 PM(एक मिनट पहले)
भारत 8 रनों से जीता
Posted by :- Anurag Jha
भारत के लिए आखिरी ओवर हर्षल पटेल ने डाला था. तीसरी एवं चौथी गेंद पर रोवमैन पॉवेल ने छक्का जड़कर भारत फैंस की धड़कनें बढ़ा दी थी. लेकिन पांचवीं गेंद पर एक रन बना, जिसके बाद मैच जीतना महज औपचारिकता थी.
10:44 PM(8 मिनट पहले)
दो बॉल – 11 रन
Posted by :- Anurag Jha
वेस्टइंडीज को दो गेंदों पर 11 रन चाहिए. स्ट्राइक पर रोवमैन पॉवेल हैं, जिन्होंने पिछली दो गेंदों पर दो छक्के लगाए हैं.
0:37 PM(15 मिनट पहले)
पूरन OUT
Posted by :- Anurag Jha
निकोलस पूरन की पारी का अंत हो गया है. उन्हें भुवनेश्वर कुमार ने रवि बिश्नोई के हाथों कैच आउट कराया. अब नौ गेंद पर वेस्टइंडीज को 28 रन चाहिए.
10:33 PM(19 मिनट पहले)
12 गेंद का खेल बाकी
Posted by :- Anurag Jha
मुकाबला रोमांचक मोड़ पर पहुंच चुका है. 18 ओवरों के बाद वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 158 रन है. निकोलस पूरन 62 और रोवमैन पॉवेल 51 रन बनाकर खेल रहे हैं. 12 बॉल में वेस्टइंडीज को 29 रनों की दरकार है.
10:27 PM(26 मिनट पहले)
WI का स्कोर- 143/2
Posted by :- Anurag Jha
16.4 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 143 रन है. निकोलस पूरन और रोवमैन पॉवेल 49-49 रन बनाकर क्रीज पर हैं. अब वेस्टइंडीज को 20 गेंदों पर 44 रन चाहिए.
10:13 PM(39 मिनट पहले)
पूरन-पॉवेल की अर्धशतकीय पार्टनरशिप
Posted by :- Anurag Jha
वेस्टइंडीज बल्लेबाजों की शानदार बैटिंग जारी है. 14 ओवर की समाप्ति के बाद वेस्टइंडीज ने दो विकेट पर 113 रन बना लिए हैं. निकोलस पूरन 42 और रोवमैन पॉवेल 27 रन बनाकर क्रीज पर हैं. दोनों खिलाड़ियों के बीच 54 रनों की साझेदारी हो चुकी है.
9:56 PM(56 मिनट पहले)
विंडीज का स्कोर- 83/2
Posted by :- Anurag Jha
निकोलस पूरन का विकेट भारत के लिहाज से काफी अहम होगा. पूरन 23 बॉल पर तीन चौके एवं दो छक्के की बदौलत 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. दूसरे छोर पर रोवमैन पॉवेल छह रन पर है. 11.3 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर दो विकेट पर 83 रन है. क्लिक करें- IND vs WI 2nd T20I: गजब… पहले अंपायर ने दी वाइड, फिर नो बॉल देकर किया फ्री-हिट का इशारा
9:41 PM(एक घंटा पहले)
WI को दूसरा झटका
Posted by :- Anurag Jha
अपना दूसरा मुकाबला खेल रहे बिश्नोई ने भारत को दूसरी सफलता दिलाई है. ब्रैंडन किंग 22 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उनका कैच सूर्यकुमार ने लपका. 9ओवर में वेस्टइंडीज – 60/2.
मेयर्स OUT
Posted by :- Anurag Jha
छठे ओवर की पहली गेंद पर भारत को विकेट मिल गया है. चहल की गेंद पर काइल मेयर्स गेंद को टाइम नहीं कर पाए और गेंदबाज ने आसान सा कैच पकड़ लिया. वेस्टइंडीज का स्कोर- 38/1. क्लिक करें- Rishabh Pant, Ind Vs Wi 2nd T20: ‘बैट के नीचे से गया बॉल, वाइड कैसे हुआ’, अंपायर के फैसले पर बोल पड़े पंत
9:19 PM(एक घंटा पहले)
विंडीज का स्कोर- 34/0
Posted by :- Anurag Jha
5 ओवर में वेस्टइंडीज का स्कोर बिना किसी नुकसान के 34 रन है. ब्रैंडन किंग 18 और काइल मेयर्स नौ रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारतीय टीम को अब भी पहले विकेट का इंतजार है.
9:00 PM(एक घंटा पहले)
विंडीज की बैटिंग शुरू
Posted by :- Anurag Jha
वेस्टइंडीज की बल्लेबाजी शुरू हो चुकी है. ब्रैंडन किंग दो और काइल मेयर्स शून्य रन बनाकर क्रीज पर हैं. भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने पहला ओवर डाला, जिसमें सात रन आए.
8:46 PM(2 घंटे पहले)
WI को 187 रनों का टारगेट
Posted by :- Anurag Jha
भारत की ओर से विराट कोहली और ऋषभ पंत ने शानदार पारियां खेलीं. विराट कोहली ने 52 रन बनाए. वहीं पंत ने भी महज 28 गेंदों पर नाबाद 52 रन बना दिए. वेंकटेश अय्यर ने भी 33 रनोंं की ताबड़तोड़ पारी खेली.
8:33 PM(2 घंटे पहले)
पंत-अय्यर की ताबड़तोड़ बैटिंग
Posted by :- Anurag Jha
18.1 ओवरों में भारत ने चार विकेट पर 170 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 22 बॉल पर 43 और वेंकटेश अय्यर 14 बॉल पर 30 रन बनाकर खेल रहे हैं.
8:26 PM(2 घंटे पहले)
भारत के 150 रन पूरे
Posted by :- Anurag Jha
16.5 ओवरों में भारत ने चार विकेट पर 151 रन बना लिए हैं. ऋषभ पंत 17 बॉल पर 32 और वेंकटेश अय्यर 11 बॉल पर 23 रन बनाकर खेल रहे हैं. क्लिक करें- Ishan Kishan, Ind Vs Wi 2nd T20: ईशान पर भारी IPL के 15 करोड़ का प्रेशर? सोशल मीडिया पर निकला फैन्स का गुस्सा
8:11 PM(2 घंटे पहले)
कोहली OUT
Posted by :- Anurag Jha
विराट कोहली अर्धशतक बनाकर आउट हो गए हैं. कोहली को रोस्टन चेज ने क्लीन बोल्ड कर दिया. कोहली ने 41 गेंदों पर 52 रन बनाए, जिसमें सात चौके एवं एक छक्का शामिल रहा. 14 ओवर में भारत का स्कोर- 110/4.
8:01 PM(2 घंटे पहले)
कोहली लय में
Posted by :- Anurag Jha
12 ओवर के बाद भारत ने तीन विकेट पर 88 रन बना लिए हैं. विराट कोहली 33 गेंद पर छह चौके की मदद से 39 रन बनाकर क्रीज पर हैं. वहीं पंत ने अबतक सात गेंद पर 12 रन बनाए हैं.
7:50 PM(3 घंटे पहले)
भारत के 3 विकेट गिरे
Posted by :- Anurag Jha
भारतीय टीम अब संकट में दिखाई दे रही है. सूर्यकुमार यादव (8) भी पवेलियन लौट गए हैं. उन्हें रोस्टन चेज ने कॉट एंड बोल्ड आउट किया. 9.5 ओवर में भारत – 72/3.
7:41 PM(3 घंटे पहले)
रोहित OUT
Posted by :- Anurag Jha
भारतीय टीम का दूसरा विकेट गिर गया है. रोहित शर्मा 19 रन बनाकर आउट हो गए हैं. उन्हें स्पिनर रोस्टन चेज ने ब्रैंडन किंग के हाथों कैच आउट करा दिया. आठ ओवर के बाद भारत का स्कोर- 60/2. क्लिक करें- Black Lives Matters, Ind Vs Wi: मैच से पहले घुटने पर बैठे WI के प्लेयर और अंपायर, लेकिन टीम इंडिया ने किया ऐसा
7:34 PM(3 घंटे पहले)
IND का पचासा
Posted by :- Anurag Jha
भारतीय टीम के 6.1 ओवर में पचास रन पूरे हो चुके हैं. विराट कोहली 15 गेंदों पर 27 और रोहित शर्मा 14 बॉल पर 17 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों ने 43 रनों की धुआंधार साझेदारी कर दी है.
7:29 PM(3 घंटे पहले)
IND का स्कोर- 42/1
Posted by :- Anurag Jha
भारतीय पारी में 5.3 ओवरों का खेल हो चुका है. इस दौरान भारत ने एक विकेट पर 42 रन बनाए हैं. विराट कोहली 22 और रोहित शर्मा 11 रन बनाकर खेल रहे हैं. कोहली ने 5 और रोहित ने अबतक दो चौके लगाए हैं.
SOURCE:amar ujala.COM
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel