मायर्स के खिलाफ रोहित ने खास अंदाज में मांगा डीआरएस, पंत के बाद सूर्यकुमार ने भी एक हाथ से लगाया छक्का
मायर्स के खिलाफ रोहित ने खास अंदाज में मांगा डीआरएस, पंत के बाद सूर्यकुमार ने भी एक हाथ से लगाया छक्का
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरा टी-20 मैच 17 रन से जीतकर भारत ने तीन मैचों की सीरीज में कैरिबियाई टीम का सूपड़ा साफ कर दिया। इससे पहले वनडे सीरीज भी भारत ने 3-0 के अंतर से जीती थी। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहले स्थान पर आ गई। इस मैच में कई खास लम्हें देखने को मिले। कप्तान रोहित ने खास अंदाज में डीआरएस की मांग की तो सूर्यकुमार यादव ने ऋषभ पंत की तरह एक हाथ से छक्का लगाया। वहीं ईशान किशन ने डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा। यहां हम इस मैच के रोमांचक पल फोटो में दिखा रहे हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में रोहित शर्मा ने खास अंदाज में डीआरएस मांगा। उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। रोहित कप्तानी के दौरान पर खासे एक्टिव रहते हैं। आईपीएल मैचों में रोहित की कप्तानी का जलवा पहले भी दिख चुका है, जबकि अंतरराष्ट्रीय मैचों में अब रोहित कमाल कर रहे हैं।
वेस्टइंडीज के खिलाफ तीसरे टी-20 मैच में सूर्यकुमार यादव ने भी एक हाथ से छक्का लगाया। आमतौर पर टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत एक हाथ से छक्के लगाने देखा जाता है। इस मैच में पंत नहीं खेल रहे थे। ऐसे में सूर्यकुमार ने एक हाथ से छक्का लगाकर पंत की कमी पूरी कर दी।
तीसरे टी-20 मैच में भले ही ईशान किशन बल्ले के साथ कुछ खास न कर सके हों, लेकिन विकेट के पीछे उन्होंने कमाल किया। किशन ने इस मैच में तीन बेहतरीन कैच पकड़े। इस दौरान उन्होंने हवा में डाइव लगाकर बेहतरीन कैच पकड़ा। उन्होंने इस बेहतरीन कैच के साथ वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को पवेलियन का रास्ता दिखाया और यहीं से मैच पूरी तरह से भारत की मुट्ठी में आ गया।
तीसरे टी-20 मैच में भी हर्षल पटेल ने शानदार गेंदबाजी की। कैरिबियाई बल्लेबाजों के पास उनकी धीमी गेंदों का कोई जवाब नहीं था। हर्षल ने अहम मौकों पर भारत को विकेट दिलाए और विंडीज की टीम को वापसी करने का मौका नहीं दिया। उन्होंने इस मैच में चार ओवर में 22 रन देकर तीन विकेट लिए।
तीसरे टी-20 मैच में कप्तान रोहित ने लेग स्पिनर युजवेन्द्र चहल को आराम दिया था, लेकिन वो दूसरी पारी में अधिकतर समय मैदान पर रहे। दीपक चाहर के चोटिल होने के बाद चहल मैदान पर आए और फील्डिंग की। इस सीरीज में चहल ने शानदार गेंदबाजी की है और एक बार फिर भारतीय टीम में जगह बनाई है। वेस्टइंडीज के लिए सिर्फ निकोलस पूरन ही अच्छी लय में दिखे। उन्होंने अपनी टीम को मैच जिताने की भरपूर कोशिश की, लेकिन दूसरा बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सका। पूरन ने इस मैच में 47 गेंद में 61 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके और एक छक्का निकला।
भारतीय टीम ने तीसरी बार तीन मैचों की टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज का सूपड़ा साफ किया है। इससे पहले भी भारत दो बार वेस्टइंडीज को 3-0 के अंतर से हरा चुका है। इस जीत के साथ ही भारतीय टीम आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहले पायदान पर पहुंच गई है। इस सीरीज में हर्षल पटेल कप्तान रोहित शर्मा के सबसे भरोसेमंद गेंदबाज साबित हुए हैं। रोहित ने अहम मौकों पर उनके ऊपर भरोसा जताया है और पटेल ने उन्हें कभी भी निराश नहीं किया है। अगर श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भी हर्षल अच्छा प्रदर्शन करते हैं तो ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी-20 विश्व कप में उनका खेलना तय है।
वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज में वेंकटेश अय्यर ने बल्ले के साथ-साथ गेंद से भी कमाल किया। उन्होंने तीसरे टी-20 मैच में दो अहम विकेट लिए। हालांकि, इस मैच में उन्होंने 10 से ज्यादा की इकोनॉमी से रन खर्चे। उनकी इकोनॉमी चिंता का विषय होगी, लेकिन जिस तरीके से अय्यर ने दबाव भरे हालातों में गेंदबाजी की और विकेट निकाले हैं। उससे भारतीय टीम बेहद खुश होगी।
वेंकटेश ने तीसरे टी-20 मैच में कुल 2.1 एक ओवर की गेंदबाजी की। इस दौरान उन्होंने 10.6 की इकोनॉमी से 23 रन दिए और दो विकेट लिए। दीपक चाहर के चोटिल होने के बाद अय्यर ने ही उनका ओवर पूरा किया था। इसके अलावा फील्डिंग के दौरान भी उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया।
वेस्टइंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड के लिए यह सीरीज बेहद खराब रही है। उनकी टीम इस दौरे में सभी मैच हार गई और बल्ले के साथ भी पोलार्ड का प्रदर्शन बहुत ही निराशाजनक रहा। किसी भी मैच में पोलार्ड अपने नाम के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर सके।
तीसरे टी-20 में वेस्टइंडीज के लिए पूरन और पॉवेल के बीच अच्छी साझेदारी हुई। दूसरे मैच में भी इन दोनों खिलाड़ियों ने अच्छी बल्लेबाजी की थी और अपनी टीम को जीत के करीब ले गए थे। इस मैच में दोनों के बीच 47 रन की अहम साझेदारी हुई। हालांकि, पॉवेल के आउट होने के बाद कोई दूसरा बल्लेबाज पूरन का साथ नहीं दे पाया।
तीसरे मैच में दीपक चाहर ने भारत को शानदार शुरुआत कराई। इस मैच में वो सिर्फ 11 गेंद ही कर सके, लेकिन तब तक वो वेस्टइंडीज को दोनों ओपनिंग बल्लेबाजों को पवेलियन भेज चुके थे। चाहर ने पूरी सीरीज में भारत के लिए अच्छी गेंदबाजी की है और भारत की टी-20 टीम में वह अपनी जगह पक्की करने के बहुत करीब हैं।
15 of 19सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर – फोटो : सोशल मीडियासूर्यकुमार और वेंकटेश अय्यर ने इस मैच में कमाल की बल्लेबाजी की। सूर्यकुमार यादव ने 31 गेंदों पर 65 रन की पारी खेली। यह उनके टी-20 अंतरराष्ट्रीय करियर का चौथा अर्धशतक रहा। वहीं, वेंकटेश अय्यर 19 गेंदों पर 35 रन बनाकर नाबाद रहे। दोनों के बीच पांचवें विकेट के लिए 37 गेंदों पर 91 रन की साझेदारी हुई।
16 of 19सूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर – फोटो : सोशल मीडियासूर्यकुमार यादव और वेंकटेश अय्यर ने भारत की मध्यक्रम की चिंता बहुत हद तक सुलझा दी है। दोनों बल्लेबाजों ने इस सीरीज में तूफानी अंदाज में रन बनाए हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछली कई सीरीज से भारत का मध्यक्रम अच्छा प्रदर्शन नहीं कर रहा था, लेकिन इस सीरीज में इन दोनों ने अच्छी बल्लेबाजी की है। इसी वजह से भारत तीनों मैच जीतने में कामयाब रहा।
17 of 19वेंकटेश अय्यर – फोटो : सोशल मीडियावेंकटेश अय्यर का शानदार प्रदर्शन इस सीरीज में भारत के लिए सबसे बड़ा सकारात्मकक पहलू रहा है। उन्होंने बल्ले के साथ तूफानी अंदाज में रन बनाए हैं और गेंद के साथ विकेट भी निकाले हैं। तीसरे मैच में भी वे 19 गेंदों पर 35 रन बनाकर नाबाद रहे।
18 of 19रोस्टन चेज – फोटो : सोशल मीडियारोस्टन चेज ने तीसरे मैच में वेस्टइंडीज के लिए कमाल का प्रदर्शन किया, लेकिन वो भी अपनी टीम को जीत नहीं दिला सके। पहले गेंदबाजी करते हुए उन्होंने चार ओवर में 23 रन देकर एक विकेट लिया। इसके बाद बल्ले के साथ भी सात गेंदों में 12 रन बनाए। हालांकि, ये रन विंडीज को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं थे।
source: WI T20 MATCH
Previous Post: Assembly Election Voting: कानपुर मेयर के खिलाफ सख्त एक्शन, केस किया गया दर्ज
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel