अभियुक्तों की गिरफ्तारी नहीं होने पर सीपीआईएम के द्वारा अनिश्चितकाल प्रदर्शन.
दरभंगा बहादुरपुर थाना कांड संख्या 205 /22 के अभियुक्तों की अभिलंब गिरफ्तारी स्पीडी ट्रायल चलाकर अभियुक्तों को कड़ी से कड़ी सजा देने मृतक के परिवार को समुचित मुआवजा एवं सुरक्षाकी मांग को लेकर बुधवार से एसएसपी कार्यालय के सामने धरना स्थल पर पीड़ित परिवार ग्रामीण सीपीआईएम की अगुवाई में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया।
धरना प्रदर्शन में मृतक की पत्नी आशा देवी तीन छोटे-छोटे बच्चों एवं संबंधी के साथ धरना प्रदर्शन में शामिल हुए।
प्रदर्शनकारी पोलो मैदान से आयुक्त कार्यालय समाहरणालय लहेरिया सराय टावर होते हुए सदरअनुमंडल पुलिस पदाधिकारी एवं एसएसपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया।
प्रदर्शनकारियों की धरना स्थल पर भोला यादव की अध्यक्षता एवं राम वृक्ष माझी के संचालन में आयोजित सभा को संबोधित करते हुए सीपीआईएम राज्य सचिव मंडल सदस्य श्याम भारती ने कहा कि बहादुरपुर थाना, सोनकी ओपी के हसनपुर गांव के नौजवान लाल कांत साह की निर्ममता पूर्वक लोहा रोड एवं अन्य हथियार से पीट-पीटकर घायल कर दिया जिनका इलाज के दौरान डीएमसीएच में मौत हो गई।
मृतक के पत्नी आशा देवी के बयान पर बहादुरपुर थाना सोनकी ओपी कांड संख्या 205/ 2022 दर्ज की गई इस घटना में मात्र 1 अभियुक्तों को गिरफ्तारी कर सोनकी पुलिस शेष अभियुक्तों को बचाने की कोशिश कर रही है उन्होंने कहा कि अभियुक्त काफी दबंग एवं पहुंच वाले हैं जिसके कारण सोनकी पुलिस शेष अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं कर रहा है।
और इस घटना को दबाने की कोशिश हो रही है। पूरे दरभंगा जिले में अपराध का ग्राफ तेजी से बढ़ रही है लहरिया सराय थाना एवं बहादुरपुर थाना चोरी की घटनाएं तेजी से हो रही है 3 दिन पहले पंडासराय मोहल्ले में पूर्व मुखिया कांग्रेसी नेता दयानंद पासवान के घर में लाखों रुपया की चोरी हुई मगर अभी तक इस कांड में एक भी अभियुक्त की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
उन्होंने इस कांड को उद्भेदन करते हुए अभियुक्तों की अविलंब गिरफ्तारी की मांग किया।
बहादुरपुर प्रखंड सचिव राम सागर पासवान ने कहा कि लाल कांत शाह हत्याकांड कांड के अभियुक्तों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर बुधवार से एसएसपी कार्यालय के सामने धरना स्थल पर आंदोलन शुरू हुआ है। सोनकी पुलिस एवं अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अभियुक्तों को बचा रही है और इस कांड को दबाने की कोशिश हो रही है पुलिस अगर सोनकी पुलिस अभिलंब अभियुक्तों को गिरफ्तार नहीं करती है तो 29 जुलाई 2022 को सोनकी कुशेश्वरस्थान मुख्य सड़क को सोनकी में अनिश्चितकालीन जाम किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि जब तक मृतक के परिवार को न्याय नहीं मिल जाता है तब तक हमारी पार्टी संघर्ष करती रहेगी आंदोलन से संबंधित मांग पत्र वरीय पुलिसआरक्षी अधीक्षक दरभंगा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर को दिया गया है। वार्तालाप नहीं होने के कारण आंदोलन जारी है
सभा को ललन यादव, हरिशंकर राम ,रामप्रसाद मुखिया, विश्वनाथ पासवान ,प्रेम लाल शाह, राम नरेश शाह, कैलाश शाह ,सुनील ठाकुर, अशोक मिश्र, घूर्णी देवी, जीवची देवी, बिंदिया देवी, गोवा देवी समेत अन्य वक्ताओं ने संबोधित किया और संकल्प लिया के अभियुक्तों की गिरफ्तारी तक आंदोलन जारी रखेंगे.
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel