इंकलाबी छात्र द्वारा मगध विश्वविद्यालय में व्याप्त भ्रष्टाचार के खिलाफ अनिश्चितकालीन धरना
इंकलाबी छात्र के बैनर तले मगध विश्वविद्यालय में व्यपाक भ्र्ष्टाचार, बदहाली व प्रशासनिक अराजकता के खिलाफ आज से अनिश्चितकालीन धरना की शुरुआत की गई।
प्रशासनिक भवन धरना स्थल पर पहुचने से पहले सैकड़ो की संख्या में छात्र एवं छात्राएं मगध विश्वविद्यालय के गेट गया डोभी रोड़ पर इकट्ठा हुए।
इंकलाबी छात्र के सयोजक दीपक कुमार दांगी के नेतृत्व में रैली परीक्षा के “तिथि घोषित करो, परीक्षाफल का प्रकाशन करो” नारो के साथ सभी छात्र प्रशासनिक भवन के पास पहुँचे यह रैली सभा मे तब्दील हो गई।
सभा को संबोधित करते हुवे पूर्व विधायक एवं स्वराज पार्टी के अध्यक्ष सोमप्रकाश सिंह ने कहा कि सरकार की जो नीति चल रही है वो मध्यम एवं निर्धन वर्गों के छात्रों को शिक्षा से वंचित रखने की साजिश है।
सरकार की मंशा है कि विश्वविद्यालय को निजीकरण की ओर ढकेल दिया जाए। उसी कड़ी में मगध विश्वविद्यालय की अनिमियता, भ्रष्टाचार के खेल में सरकार आँखे मूंद रही है। बिहार और केंद्र सरकार मगध की विरासत को बर्बाद करने पर उतारू है।
मगध विश्वविद्यालय के भष्ट व्यवस्था के खिलाफ अगर कोई छात्र, छात्र नेता, छात्र संगठन आवाज उठाते है तो विश्वविद्यालय प्रशासन के द्वारा उसके खिलाफ नोटिस जारी कर किया जाता है जो काफी निंदनीय है।
पदाधिकारियों द्वारा मगध विश्वविद्यालय की गरिमा धूमिल होती है। वही आइसा के छात्र नेता और शोधार्थी कुणाल किशोर ने सभा का संबोधन करते हुए कहा कि मगध विश्वविद्यालय की परंपरा और छात्र आंदोलन का इतिहास काफी उर्वर और उन्नत रहा है। हमे इतिहास से सीखने की जरूरत है।
जब सरकार नौकरी की रिक्त पदों की बहाली निकालती है तब मगध विश्वविद्यालय के छात्रों के हाथों में समय पर रिजल्ट न होने से उन्हें बहाली से वंचित कर दिया जाता है। कहीं न कहीं उनके कैरियर और भविष्य से विश्वविद्यालय प्रशासन खिलवाड़ कर रही है। क्या हम सभी छात्रों को यह मान लेना चाहिये कि ज्ञान की भूमि बोधगया में स्थित मगध विश्वविद्यालय की पहचान कुव्यवस्था और भ्र्ष्टाचार के रूप में है इसे कतई बर्दाश्त नही किया जा सकता है।
सभा का संबोधन शंभूनाथ यादव, अशोक कुमार,राकेश कुमार, अजित कुमार, धर्मेन्द्र कुमार, नवनीत कुमार ने किया। रोहित कुमार, सोनू कुमार, विकास रंजन, रंजीत, पंकज, भारतेन्दु, सिकंदर यादव, शिवम कुशवाहा, शैलश मिश्रा, राजू उरांव, रामेश कुमार, नीरज कुमार, रविन्द्र कुमार, राकेश पांडे, सुजीत कुमार, मुकेश चौधरी आदि सैकड़ो छात्रों की उपस्थिति रही। सभा की अध्यक्षता दीपक कुमार दांगी एवं संचालन कमलेश कुमार उर्फ अजित कुमार ने किया।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel