India Vs New Zealand ODI Match: स्टूडेंट्स को 300 रुपये में मिलेगी टिकट

India Vs New Zealand ODI Match: स्टूडेंट्स को 300 रुपये में मिलेगी टिकट, 11 जनवरी से शुरू होगी आनलाइन बिक्री
रायपुर। India Vs New Zealand Raipur ODI Match 2023: नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले पहले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच के लिए टिकटों की बिक्री 11 जनवरी से आनलाइन शुरू हो जाएगी। जानकारी के अनुसार स्टूडेंट्स के लिए 300 रुपये में टिकट उपलब्ध होंगे।
वहीं अन्य के लिए अलग-अलग दर में टिकट उपलब्ध होंगे। भारत न्यूजीलैंड के बीच होने वाले इस क्रिकेट मैच की तैयारियां चल रही हैं। टिकटों की बिक्री आनलाइन के अलावा आरडीसीए के काउंटर पर भी होगी।

India Vs New Zealand Match के लिए स्कूली बच्चों के लिए 1500 टिकट रिजर्व
साथ ही मैच के लिए स्कूली बच्चों के लिए 1500 टिकट रिजर्व रखी गई है। पहले आओ पहले सीट पाओ के तहत फ्री सीटिंग रहेगी। साथ ही फूड स्टाल के रेट फिक्स होंगे। टिकट लेने के बाद स्टेडियम में 2 घंटे पहले पहुंचना होगा। मैच 21 जनवरी को दोपहर 1.30 बजे से शुरू होगा।
ये होंगे टिकट के चार्ज
मैच के टिकट 500, 1000, 1250, 1500 रुपए के अलावा सिल्वर 5000, गोल्ड 6000, प्लैटिनम 7500, कॉरपोर्टेट 10000 रुपये में मिलेंगे।
Previous Post: Rajasthan:सात महीने में चौथी बार बढ़े सरस दूध के दाम,टोंड नीली थैली 2 रुपए लीटर महंगी
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel