भारतीय संस्कृति कला प्रधान है चित्रकला से जीवन में नए रंग भरे : डॉ.अबसारूल हक.
दरभंगा। जिला संवाददाता, नासिर हुसैन।
डॉ जाकिर हुसैन टीचर्स ट्रेनिंग कॉलेज द्वारा 30 जुलाई से लेकर 3 अगस्त तक ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय का स्वर्ण जयंती समारोह एवं आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा।
कॉलेज के प्रबंधन समिति के सचिव डॉ शारीक हुसैन, प्राचार्य डॉ. मुजम्मिल हसन आरजू,विवि, शिक्षाशास्त्र के संकयाध्यक्ष, डॉ धीरेंद्र नारायण सिंह, कॉलेज प्रशासनिक पदाधिकारी डॉ. अबसारूल हक,डॉ मसूद आलम खान, विभागाध्यक्ष,शिक्षा विभाग,ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, डॉ एम ए हाशमी,डॉ. चंद्रनारायण झा,डॉ. इरतेजा अहमद,डॉ. मनोज सिंह,स्वर्ण जयंती समारोह के संयोजक डॉ इम्बेसातुल हक मौजूद थे।
कॉलेज प्रबंधन समिति के सचिव,डॉ शारीक हुसैन ने योगा एवं चित्रकला के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहां की योग कोई धर्म नहीं है, यह जीने की एक कला हैं जिसका लक्ष्य हैं- स्वस्थ शरीर में स्वस्थ मन हैं।
कॉलेज प्राचार्य डॉ मुजम्मिल हसन आरजू ने बताया योग का लक्ष्य व्यक्ति को स्वयं से ऊंचे उठाकर ज्ञानोदय की उच्चतम अवस्था प्राप्त करने में मदद करना हैं।
डॉ.अबसारूल हक ने कहा भारतीय संस्कृति कला प्रधान है चित्रकला से जीवन में नए रंग भरे जा सकते हैं।
कॉलेज के सहायक प्राध्यापक छात्र विनय कुमार,मो.अरमान,कृष्णा राय,पंकज यादव,राजन सिंह,नेहा,रोमा सहित सैंकड़ों छात्र छात्राओं ने भाग लिया।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel