भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन, आरसीएस एजुकेशन कंसलटेंसी , माय एडमिशिन लीड एवं होटल ए पी पैलेस की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया

भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन, आरसीएस एजुकेशन कंसलटेंसी , माय एडमिशिन लीड एवं होटल ए पी पैलेस की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया।

दरभंगा के होटल एपी पैलेस में गुरुवार को इफ़्तार पार्टी का आयोजन रमजान के महीने के अवसर पर किया गया । बता दें कि रमज़ान का पवित्र महीना चल रहा है और यह महीना पवित्र महीना के रूप में मुस्लिम धर्म के लोग मनाते हैं और इस रमजान को लेकर इफ्तार पार्टी का आयोजन जगह-जगह चल रही है और इसमें हिंदू मुस्लिम व अन्य धर्म के लोग मिलजुलकर इस पार्टी में सम्मिलित होते हैं। वही आज दरभंगा शहर के होटल एपी पैलेस के प्रांगण में भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन भारत व आरसीएस एजुकेशनल कंसलटेंसी, होटल ए पी पैलेस व माय एडमिशन लीड के सहयोग से इफ्तार पार्टी का आयोजन किया गया। जिसमें दरभंगा शहर के कई विद्वान जन, शिक्षक, समाजसेवी, मीडिया बंधु ,डॉक्टर, वकील एवं अन्य लोग शामिल हुए।

सभी प्रकार के गवर्नमेंट एग्ज़ाम की तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए आज हमारे ऐप को डाउनलोड करें

वही कार्यक्रम में भारतीय मानव अधिकार सुरक्षा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष मनोज कुमार , प्रदेश महासचिव आर्य शंकर, प्रदेश सचिव इम्तियाज अहमद, प्रदेश विधि सलाहकार उदय लाल देव, जिला अध्यक्ष प्रिंस प्रवेज, जिला महासचिव विशाल कुमार, ज़िला सचिव सुनील भारती व माय एडमिशन लीड के चेयरमैन सजल कुमार शामिल हुए ।
साथ ही राष्ट्रीय महासचिव पुरेंद्र कुमार स्वास्थ्य कारणों से इसमें शामिल नहीं हो पाए परन्तु अपनी संस्था होटल होटल ए पी पैलेस में इस आयोजन को बहुत ही शानदार ढंग से संचालन करवाके इसको सफल बनाया ।

** इफ़्तार रमजान के धार्मिक अनुष्ठानों में से एक है और अक्सर एक समुदाय के रूप में किया जाता है, लोगों को एक साथ अपने उपवास को तोड़ने के लिए इकट्ठा किया जाता है। इफ़्तार को मग़रिब समय के बाद लिया जाता है, जो सूर्यास्त के आसपास है। **

Exit mobile version