भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी को धमकी देने वाले युवक को दरभंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया गया
दरभंगा मनिगाछी भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी को धमकी देने वाले युवक को दरभंगा पुलिस नेगिरफ्तार किया गया। इसका नाम राकेश मिश्रा बताया जा रहा है। वह मनिगाछी थाना क्षेत्र के ब्रह्मपुरा गांव का रहने वाला है। मुंबई पुलिस ने दरभंगा पुलिस के सहयोग से उसे गिरफ्तार कर लिया है।
युवक के पास से मोबाइल भी बरामद किया गया है। जिसे मुकेश अंबानी को धमकी दिया गया था। दरभंगा के एसएसपी अवकाश कुमार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि मुंबई पुलिस की ओर से इस मामले में जानकारी दी गई थी। और सहयोग मांगा गया था।
इसके बाद एक टीम का गठन कर पुलिस कार्रवाई की गई इसी क्रम में एक युवक को गिरफ्तार कर लिया गया है।बताते चलें कि उद्योगपति मुकेश अंबानी के परिवार के नाम पर एक बार फिर धमकी मिली है। महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सर एच एन रिलायंस फाउंडेशन अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है।
दोपहर 12:57 मिनट पर अस्पताल लैंडलाइन पर एक कॉल आया जिस पर एक अज्ञात व्यक्ति ने अस्पताल को बम से उड़ाने की धमकी दी इतना ही नहीं धमकाने वाले व्यक्ति ने मुकेश अंबानी परिवार के कुछ लोगों का नाम लेकर उन्हें भी नुकसान पहुंचाने के लिए धमकाया।
इसको लेकर दरभंगा एसएसपी अकाश कुमार ने एक टीम गठित कर मनीगाछी थाना के सहयोग से छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान युवक को गिरफ्तार कर मुंबई पुलिस के हवाले कर दिया है। दरभंगा एसएसपी अवकाश कुमार ने बताया कि इस व्यक्ति का कोई अपराधिक इतिहास नहीं है। इनके पिताजी एक सरकारी कर्मचारी है। दो भाई हैं एक भाई विदेश में हैं।
Previous Post : मुकेश अंबानी को धमकी देने का मामला, धमकी देने वाला दरभंगा के मनिगाछी के ब्रह्मपुरा गांव से गिरफ्तार
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel