Indore Crime News: चाकू मारकर 11वीं के छात्र की हत्या, बचाने आए दो दोस्त भी हुए घायल, लड़की को लेकर हुआ विवाद
परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के नंदा नगर में स्कूली छात्रों के बीच लड़की को लेकर एक छात्र की हत्या हो गई। जबकि दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है।
Indore Crime News : परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के नंदा नगर में स्कूली छात्रों के बीच लड़की को लेकर एक छात्र की हत्या हो गई। जबकि दो लोग घायल हुए हैं। घायलों को एमवाय अस्पताल में भर्ती किया गया है।
जानकारी के अनुसार घटना परदेशीपुरा इलाके में शुक्रवार को हुई है।
मृतक का नाम शिवम पुत्र मानसिंह चौहान निवासी गौरीनगर बताया गया है।
चाकू मारने वाला आरोपी बैचमेट ही है। शिवम स्कूल की किसी लड़की के साथ बात करता था।
इसी बात पर आरोपी छात्र ने आपत्ति जताई थी।
जिसे लेकर दोनों में कई बार कहासुनी भी हो चुकी थी।
परदेशीपुरा थाना प्रभारी पंकज द्विवेदी ने बताया कि नंदानगर स्थित हायर सेकंडरी स्कूल में शिवम, नरेंद्र मुकुल कोरी और नितिन मथुरा चौरसिया 11वीं में पढ़ते हैं।
थाना प्रभारी ने बताया कि घायल छात्र नितिन ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार दोपहर स्कूल से शिवम, नरेंद्र और अन्य छात्र माधव के साथ घर जा रहे थे। इसी बीच रास्ते में आरोपी छात्र आया। उसने बिना कुछ कहे चाकू निकालकर शिवम के पेट में घोंप दिया। वो बचाने गए, तो आरोपी ने उन पर भी वार किया। इसके बाद आरोप भाग गया। आसपास के लोगों ने घायलों को अस्पताल भिजवाया।
स्रोत: “अमर उजाला न्यूज़”
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel