घायल से मिलेन डीएमसीएच पहुंचे इंसाफ मंच के टीम
दरभंगा जाले प्रखंड के राढ़ी पूर्वी पंचायत के मुखिया सुजीत साहनी के द्वारा सामूहिक रूप से पवन साहनी के घर पर हमला में घायल मरीजों से मिलने डीएमसीएच पहुंचे इंसाफ मंच की टीम।
टीम में शामिल इंसाफ मंच के राज्य उपाध्यक्ष नियाज अहमद, जिला अध्यक्ष अकबर राजा और जिला सचिव मकसूद आलम उर्फ पप्पू खान ने कहा कि मुखिया के द्वारा आए दिन लगातार आम लोगों पर हमला कर दबंगई करता रहता है पूर्व मुखिया विजय साहनी के पुत्र कमलेश सहनी के घर पर भी पूर्व में हमला कर उसके जमीन को जोतने का काम किया।
जब भी लोग इसके दबंगई का विरोध करता है तो बाहरी गुंडा को बुलाकर हथियार से हमला करता है। जिसका ताजा उदाहरण हाल ही में हुए ततैला कांड है।
स्थानीय प्रशासन को इसकी शिकायत की जाती है लेकिन इसका अनसुनी करना नियति बन गया है। प्रशासन अगर सचेत होते तो यह घटना नहीं घटती।
मुखिया सुजीत साहनी को कुछ बड़े नेता का संरक्षण है। इंसाफ मंच की टीम ने जिला प्रशासन से मांग किया है की हमलावर मुखिया को गिरफ्तार करें और हमला के शिकार परिवार के सुरक्षा की गारंटी करें।
Previous Post: प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रेन वेलफेयर असोसिएशन और बाल कल्याण शिक्षा संस्थान जिला इकाई
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel