CALL NOW 9999807927 & 7737437982
दरभंगाबिहार

सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के समीक्षात्मक कार्यशाला बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन दरभंगा डॉक्टर अनिल कुमार के द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय में की गई

सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के समीक्षात्मक कार्यशाला बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन दरभंगा डॉक्टर अनिल कुमार के द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय में की गई…

सघन मिशन इंद्रधनुष 5.0 के समीक्षात्मक कार्यशाला बैठक की अध्यक्षता सिविल सर्जन दरभंगा डॉक्टर अनिल कुमार के द्वारा सिविल सर्जन कार्यालय में की गई जिसमें उन्होंने बताया की प्रथम चक्र की शुरुआत दिनांक 11.9.23 से 16.9.23 तक चलाई जाएगी।इस कार्यक्रम का उद्घाटन माननीय जिला पदाधिकारी दरभंगा के द्वारा एम सी एच (राज कैंपस) में दिनांक 11.9.23 को सुबह 11:00 बजे की जाएगी। उन्होंने बताया की कार्यक्रम की तैयारी पूर्ण कर ली गई है, इस कार्यक्रम की सफलता हेतु सभी जिला स्वास्थ्य पदाधिकारी को पर्यवेक्षक के आदेश दे दिए गए हैं।

साथ ही सभी पदाधिकारी एवं डेवलपमेंट पार्टनर के प्रतिनिधि प्रत्येक दिन संध्या कालीन बैठक सिविल सर्जन कार्यालय में उपस्थित रहेंगे।
डॉक्टर एके मिश्रा ने बताया कि जिले में कुल 1382 सत्र निर्धारित की गई है जिसमें कूल 15020 बच्चे 3183 गर्भवती एवं 4494 मीजल्स रूबेला के टीकाकरण हेतु लक्ष्य निर्धारित की गई है। सभी एएनएम आंगनबाड़ी सेविका आशा का प्रशिक्षण आईएमआई 5.0 एवं यूविन पर पूर्ण हो गया है।सभी प्रखंड में ब्लॉक लेवल टास्क फोर्स की बैठक कर ली गई है।

Best Competitive Exam App
सभी प्रकार के गवर्नमेंट एग्ज़ाम की तैयारी को सुनिश्चित करने के लिए आज हमारे ऐप को डाउनलोड करें

प्रत्येक दिन कार्यक्रम की समीक्षा प्रखंड स्तर पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी की अध्यक्षता में संध्याकालीन बैठक में सुनिश्चित करेंगे।सभी सत्रों पर प्रचार प्रसार सामग्री एनाफ्लेक्सीस किट, लॉजिस्टिक्स एवं आरआई वैक्सीन का ,ससमय उपलब्ध कराने को बताया गया है। प्रथम चक्र दिनांक 11 से 16 सितंबर’23 द्वितीय चक्र 9 से 14 अक्टूबर’ 23 और तृतीय चक्र 27 नवंबर से 2 दिसंबर 23 तक चलाया जाएगा। सभी सत्रों के लिए आशा और अन्य मोबिलाइजर द्वारा बच्चों एवं गर्भवती का सर्वे कार्य पूर्ण कर लिया गया है एवं ड्यू लिस्ट में सभी का नाम, पहचान पत्र नंबर और मोबाइल नंबर जोड़ दिया गया है,इसमें कहीं भी कमी पाए जाएगी वहां संबंधित के ऊपर उचित कार्रवाई की जाएगी।

सभी प्रखंड में कार्यक्रम का उद्घाटन एवं प्रचार प्रसार करना सुनिश्चित करेंगे। दिसंबर 2023 तक मीजल्स रुबेला के उन्मूलन का सरकार का लक्ष्य है। इसके लिए सभी छूटे हुए बच्चों को टीकाकरण करने का बताया गया है।इस चक्र में कुछ नई चीज को जोड़ा गया है वह है यूविन पोर्टल जिसमें आईएमआई 5.0 के अंतर्गत सभी बच्चे एवं गर्भवती को पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन एवं एमसीपी कार्ड पर अंकित करना सुनिश्चित करेंगे। सभी प्रखंड सभी सत्रों का समय पब्लिश करा देंगे। इस कार्यक्रम में एसएमसी यूनिसेफ शशि कान्त सिंह एवं ओंकार चंद, चाइ प्रतिनिधि विजय पाठक यूएनडीपी पंकज झा,भास्कर निषाद एवं अन्य उपस्थित थे।

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button