IPL 2022: इस साल नीलामी में इन 11 खिलाड़ियों ने छुआ 10 करोड़ का आंकड़ा, देखें सबसे महंगे बिकने वाले शीर्ष खिलाड़ियों की लिस्ट

IPL 2022: इस साल नीलामी में इन 11 खिलाड़ियों ने छुआ 10 करोड़ का आंकड़ा, देखें सबसे महंगे बिकने वाले शीर्ष खिलाड़ियों की लिस्ट
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन से पहले बड़े स्तर पर खिलाड़ियों की नीलामी हुई। बेंगलुरु में दो दिन तक चले मेगा ऑक्शन में देश-दुनिया के 500 से अधिक खिलाड़ी उतरे और इनमें 67 विदेशी क्रिकेटरों समेत 204 खिलाड़ियों की बोली लगी। इस दौरान कई खिलाड़ियों को उम्मीद से बढ़कर पैसा मिला तो कईयों को निराशा हाथ लगी और खाली हाथ लौटना पड़ा।
इंडियन प्रीमियर लीग के 15वें सीजन से पहले बड़े स्तर पर खिलाड़ियों की नीलामी हुई। बेंगलुरु में दो दिन तक चले मेगा ऑक्शन में देश-दुनिया के 500 से अधिक खिलाड़ी उतरे और इनमें 67 विदेशी क्रिकेटरों समेत 204 खिलाड़ियों की बोली लगी। इस दौरान कई खिलाड़ियों को उम्मीद से बढ़कर पैसा मिला तो कईयों को निराशा हाथ लगी और खाली हाथ लौटना पड़ा।
Darbhanga News | Darbhanga News Today | Darbhanga News in Hindi

भारत की इस चर्चित टी-20 लीग में इस साल से 10 टीमें हिस्सा ले रही हैं, ऐसे में सभी ने अपने पसंद के खिलाड़ी चुनने के लिए भारी भरकम राशि खर्च की। इनमें 11 खिलाड़ी ऐसे रहे जिन्हें 10 करोड़ या उससे अधिक की रकम मिली। इस बार तेज गेंदबाजों और ऑलराउंडर्स का दबदबा देखने को मिला और फ्रेंचाइजियों ने भी उनपर दांव लगाया। आइए जानते हैं कि कौन से खिलाड़ी आईपीएल 2022 में सबसे महंगे रहे और किसने 10 करोड़ का आंकड़ा छुआ।
विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इस नीलामी में सबसे महंगे भारतीय खिलाड़ी बने। वह 15 करोड़ रुपये पाने वाले इकलौते क्रिकेटर बने। उन्हें उनकी पुरानी टीम मुंबई इंडियंस ने 15.25 करोड़ रुपये में खरीदा। वहीं इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंग्स्टन सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी बने। उन्हें नीलामी के दूसरा दिन पंजाब किंग्स ने 11.50 करोड़ रुपये की बड़ी बोली के साथ खरीदा। लिविंग्स्टन तेजी से रन बनाने के साथ-साथ स्पिन गेंदबाजी में भी माहिर हैं।

For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel