CALL NOW 9999807927 & 7737437982
खेल

IPL 2023: आज यहां पड़ते ही दिख जाएगी सभी टीमों की Retention List

IPL 2023: आज यहां पड़ते ही दिख जाएगी सभी टीमों की Retention List

IPL 2023: टी 20 विश्वकप 2022 के बाद अब आईपीएल का मंच सजने वाला है। जिसकी सुगबुगाहट तेज हो गई है। टीमें और फैंस इंडियन प्रीमियर लीग-2023 की तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच आज मिनी ऑक्शन से पहले सभी टीमों द्वारा रिटेंशन लिस्ट जारी की जानी है। आज पता चल जाएगा कि टीमों ने किसे अपने पास रखा और किसे जाने दिया।

आईपीएल 2023 की रिटेंशन कितने बजे जारी होगी?

आईपीएल 2023 के लिए बीसीसीआई ने रिटेंशन की आखिरी तारीख 15 नवंबर तय की है। आज शाम 5 बजे तक सभी टीमों को अपनी लिस्ट बोर्ड को सौंपनी है। मतलब शाम 6 बजे टीमों की रिटेंशन लिस्ट सार्वजनिक की जाएगी।

आईपीएल का मिनी-ऑक्शन कब और कहां होगा?

आईपीए-2023 के लिए इस बार मिनी ऑक्शन किया जाएगा। जिसमें खिलाड़ियों पर बोली लगेगी। बताया जा रहा है कि मिनी ऑक्शन 23 दिसंबर को कोच्चि में यह ऑक्शन हो सकता है, हालांकि फाइनल जानकारी आनी अभी बाकी है।

आईपीएल ऑक्शन में इस बार खास क्या?

आईपीएल 2023 लिए केरिटेंशन लिस्ट जारी होने के बाद सभी टीमों के पर्स अपडेट किए जाएंगे। जिसमें 5 करोड़ रुपये और जोड़े जाएंगे। आपको बता दें कि अभी तक टीमों का पर्स 90 करोड़ होता था, लेकिन अब इसे 95 करोड़ कर दिया गया है।

IPL 2023: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी का आईपीएल 2023 आखिरी सीजन हो सकता है। इसके बाद वह आईपीएल को अलविदा कह सकते हैं। रिपोर्ट के मुताबिक आईपीएल का ये सीजन एम एस धोनी का आखिरी सीजन हो सकता है। क्योंकि बीसीसीआई उनके अनुभव का लाभ लेना चाहती है। एक रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि अगले साल के IPL के बाद धोनी गेम से रिटायर हो सकते हैं।

दरअसल, टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप 2022 के सेमीफाइनल में हार गई है। इस हार पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं।मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ‘बीसीसीआई में बात चल रही है कि एम एस धोनी को किसी ना किसी तरह टी20 के सेटअप में लाया जाए, ताकि वो आईसीसी टूर्नामेंट में प्लेयर्स को खुलकर खेलना सिखा सकें।’

Previous Post : Shrddha Murder Case : आफताब ने श्रद्धा को मारकर फ्रिज में रखा


For More Updates Visit Our Facebook Page

Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel

IPL 2023: आज यहां पड़ते ही दिख जाएगी सभी टीमों की Retention List

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button