दरभंगा सदर प्रखंड के अतिहर पंचायत के बेलवा गांव स्थित दुर्गा मंदिर के समीप पोखर का उड़ाही करण में भारी अनियमितता…
बता दें कि सात लाख सरसठ हजार से उड़ाही पोखर में खानापूर्ति किया गया है।
अमृत सरोवर योजना के तहत महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के तहत अतिहर के बेलवा गांव में मुखिया रेखा कुमारी के माध्यम कार्य किया गया जो खानापूर्ति हुआ है। वही कार्य में मिट्टी का कार्य नहीं हुआ है।
पोखर से पानी निकासी कर पोखर के बीच जाट का निर्माण हुआ है। वह भी अधूरा ही है।
घाट के पास बिना पिलर के दीवार खड़ा कर दिया गया है। वहीं बेलवा गांव निवासी ज्योति रमन झा ने बताया कि मुखिया रेखा कुमारी के द्वारा मनरेगा योजना से पोखर उड़ाही का कार्य किया गया है जो सिर्फ खानापूर्ति है।
लाखों रुपया की योजना में भारी लूट हुआ है राशि को बंदरबांट किया गया है।
जिसके कारण पोखर उड़ाही कार्य सही से नहीं हुआ है।
वही बेलवा गांव निवासी लाल बाबू झा ने बताया कि मनरेगा योजना के तहत पोखरा उड़ाही कार्य में भारी लूट हुआ है जैसे तैसे कार्य को किया गया है। जिसमें मुखिया से लेकर मनरेगा पदाधिकारी कर्मी तक राशि का बंदरबांट किया गया है।
वही इस समस्या पर जाने के लिए सदर मनरेगा पीओ शाहनवाज रहमत से बात करने का कोशिश किया गया तो पीओ के द्वारा सही जानकारी नहीं देते हुए पंचायत रोजगार सेवक एवं जेई के माध्यम से जानकारी लेने को बताया गया जब पंचायत रोजगार सेवक से संपर्क किया तो उनके द्वारा बताया गया हमें कोई जानकारी नहीं है हम नए हैं।
Previous Post: UP Nikay Chunav: बिना OBC आरक्षण के होंगे चुनाव, सरकार का ड्राफ्ट नोटिफिकेशन खारिज
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel