CALL NOW 9999807927 & 7737437982
दरभंगाबिहार

सारा मोहम्मद पंचायत स्थित नाला निर्माण में अनियमितता

सारा मोहम्मद पंचायत स्थित नाला निर्माण में अनियमितता…

दरभंगा सदर बिहार सरकार द्वारा जिले में कई पंचायतों में विभिन्न विकास व रोजगार मूलक निर्माण कार्य स्वीकृत कराए जाने के बावजूद योजना का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है।

बता दें कि सारा मोहम्मद पंचायत के वार्ड संख्या दस में आम जनता के हितों के लिए बनाए जा रहे महत्वपूर्ण लाखों रुपए लागत के नाली निर्माण कार्य में सारे नियमों को दरकिनार किया गया है।

ग्राम पंचायत सारा मोहम्मद मुखिया विमल देवी के द्वारा 15 वे वित्त योजना के तहत 6लाख 93 हजार आठ सौ ₹41 की राशि से होने वाले नाली निर्माण कार्य को नियमों के विपरीत बनाया गया। नाली का निर्माण कार्य 15 वित्त आयोग योजना से वार्ड 10 में लगभग 300 फीट सुरेश राम के घर से जगन्नाथ यादव के घर तक आरसीसी नाला निर्माण किया गया है। यह नाला रोड के बीचो बीच लगभग 2 से 3 फीट ऊंचा बनाया गया है। जिसके कारण छोटे गाड़ी को भी आवागमन बंद हो गया है।

सारे नियमों को धज्जियां उड़ाते हुए नाली निर्माण का कार्य किया गया है। जिसमें नाला निर्माण की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़ा हो रहा है। वही जिस अधिकारी कर्मचारी को इस महत्वपूर्ण कार्य की मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी दिया गया है वे भी अपने कर्तव्यों के प्रति गंभीर नजर नहीं आ रहे हैं। कहीं ऐसा तो नहीं कि इस अधिकारी के देखरेख में नाली निर्माण में कमीशन का खेल चल रहा है। निर्माण कार्य स्थल पर किसी भी प्रकार से सूचना बोर्ड नहीं लगाया गया है।

जबकि सरकार द्वारा स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि निर्माण कार्य स्तर पर कार्य प्रारंभ होने से पहले एस्टीमेट बोर्ड लगाया जाए ताकि आम जनता को मालूम हो सके कि नाला निर्माण कार्य की राशि क्या है और कहां से कहां तक है। उसके बाद भी एस्टीमेट बोर्ड नहीं लगाया गया।जब इस समस्या पर कार्यपालक पदाधिकारी भारत भूषण गुप्ता एवं जेई सोनम कुमारी से बात की गई तो उनके द्वारा सकारात्मक जवाब नहीं मिला।

Previous Post: 10 फरवरी को सक्षम, दरभंगा, विश्वविद्यालय संस्कृत विभाग तथा पीजी एनएसएस इकाई के द्वारा होगा ‘कुष्ठ रोग : समस्या एवं निदान’ विषयक संगोष्ठी

Show More

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button