कहीं सदर प्रखंड के लोआम मे तो नहीं चल रहा है एम्स बनाने का प्रस्ताव…
एम्स बनाने का प्रस्ताव: एनएच 57 के बगल में 163 एकड़ नीजि जमीन का सरकारी अमीन कर रहे मापी.
दरभंगा सदर। नेशनल हाईवे 57 पर दरभंगा और सकरी के बीच सदर प्रखंड के लोआम पंचायत के पास लगातार 10 दिनों से सरकारी अमीनो द्वारा जमीन मापी का कार्य इन दिनों चर्चा में आ गया है।
नेशनल हाईवे से सटे टाटा मोटर्स के ऑपोजिट एवं बिरला ओपन माइंडस इंटरनेशनल स्कूल के सामने की लगभग 200 एकड़ किसानों की नीजि जमीन को सरकारी अमीन के द्वारा मापी किया जा रहा है।
लोआम पंचायत के सरपंच फैज मोहम्मद सहित कई ग्रामीणों ने विरोध करते हुए बताया कि प्रशासन के द्वारा पिछले कई दिनों से जमीन मापी किया जा रहा है पर किस लिए यह जानकारी नहीं दिया जा रहा है। दस दिन पहले सदर सीओ इंद्रासन साह आधा दर्जन से अधिक सरकारी अमीन के साथ आए और जमीन का मापी करने लगे।
पूछे जाने पर बताए कि जमीन का सर्वे किया जा रहा है। उसके बाद लगातार दस दिनों तक लगातार मापी किया गया। जिला के कई वरीय पदाधिकारी आए और जमीन का निरीक्षण किए पर यह जानकारी नहीं हुआ कि इस जमीन का मापी किस लिए किया जा रहा है। सरकारी स्तर से कुछ बताया नहीं गया है।
लेकिन हम लोगों को ऐसी आशंका है कि कही केंद्र सरकार द्वारा शोभन की जमीन निरस्त करने के बाद इस जमीन की मापी तो नही किया जा रहा है। एम्स के लिए करीब 163 एकड़ जमीन का मापी यहाँ किया गया है, जैसा जानकारी हुआ है।
हालांकि कई ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए बताया कि अगर यह जानकारी सही होगा तो कई किसानों का जमीन चला जाएगा। घनी आबादी वाले अल्पसंख्यक का गांव है जहां कई परिवार की जमीन जाने का दुख अभी से सता रहा है।