नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत इस्माइलपुर प्रखंड के नारायणपुर चंडी दुर्गा स्थान में मेले में गुटों में हथाफाई के दौरान गोली भी चली
नवगछिया अनुमंडल अंतर्गत इस्माइलपुर प्रखंड के नारायणपुर चंडी दुर्गा स्थान में मेले में गुटों में हथाफाई के दौरान गोली भी चली गोली लगने से 15 वर्षीय छात्र की मंदिर परिसर में ही मौत हो गई बताया जा रहा है की पहिले ही नवरात्रि के तीसरे पूजा के दिन ही मोबाइल चोरी के विवाद में दोनो गुटो मे मारपीट हुआ था।
उसी विवाद को लेकर आज फिर मारपीट हुआ था। एक तरफ आरोपी युवक को ग्रामीणों ने जाम कर पीटा जिसमे आरोपी युवक स्थिति गंभीर बताई जा रही है आरोपी युवक का इलाज भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु अस्पताल में किया जा रहा है।
घटना करीबन रात 10 बजे का बताया जा रहा ह घटना की जानकारी मिलते ही मौके पे पहुंची आस्थानीय पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया है आरोपी का नाम अंकित कुमार बताया जा रहा है एक आरोपी और बताया जा रहा है जो की अज्ञात बताया जा रहा है।
15 वर्षीय छात्र का नाम अभिषेक कुमार बताया जा रहा है पिता नरेश मंडल माता निर्मला देवी बताया जा रहा है की अभिषेक आपने नानी के घर लक्ष्मीपुर में रहता था बताया जा रहा है की अभिषेक का घर कमलाकुंद जो की इस्माइलपुर ही बताया जा रहा है
Previous Post : भारत के प्रसिद्ध उद्योगपति मुकेश अंबानी को धमकी देने वाले युवक को दरभंगा पुलिस ने गिरफ्तार किया गया
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel