Earthquake in Jaipur: जयपुर में भूकंप के झटके, 3.8 की तीव्रता से दहल गई ‘गुलाबी नगरी’

Earthquake in Jaipur: जयपुर में भूकंप के झटके, 3.8 की तीव्रता से दहल गई ‘गुलाबी नगरी’
Earthquake in Rajasthan: भूकंप के झटके सीकर और फतेहपुर में भी महसूस किए गए हैं. बीते साल दिसंबर में भी प्रदेश के बीकानेर में 4.3 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था. वहीं, जुलाई में भी बीकानेर में लगातार दो दिनों में दोबार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे
Darbhanga News | Darbhanga News Today | Darbhanga News in Hindi

जयपुर. राजस्थान (Rajasthan) की राजधानी जयपुर (Jaipur) में शुक्रवार सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए. इस बात की जानकारी नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी (NCS) ने दी है. NCS ने बताया कि सुबह करीब 8 बजकर 1 मिनट पर जयपुर में भूकंप आया. रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 3.8 मापी गई है. एजेंसी के अनुसार, भूकंप का केंद्र जयपुर से 92 किमी दूर उत्तर पश्चिम में 5 किमी की गहराई पर था. फिलहाल, क्षेत्र में नुकसान की कोई खबर नहीं है.
कटरा क्षेत्र में 3.5 तीव्रता का भूकंप
भाषा के अनुसार, जम्मू कश्मीर के कटरा क्षेत्र में गुरुवार तड़के भूकंप का हल्का झटका महसूस किया गया. इसका केंद्र कटरा में था. राष्ट्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने बताया कि भूकंप की तीव्रता 3.5 थी और यह सुबह तीन बजकर दो मिनट पर आया. उसने कहा कि भूकंप पांच किलोमीटर की गहराई में था. अधिकारी ने बताया कि जान-माल के नुकसान की अबतक कोई खबर नहीं है.
Source : news18.com
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel