जन अधिकार पार्टी के नेता राजीव कुमार कन्हैया ने मृतक के आश्रितों को सौंपा 50 हजार का चेक
जन अधिकार पार्टी के नेता राजीव कुमार कन्हैया ने मृतक के आश्रितों को सौंपा 50 हजार का चेक
जन अधिकार पार्टी के नेता मोहड़ा प्रखंड के बेलारू गांव पहुंचकर मृतक विकास कुमार के परिजनों को 50 हजार का चेक प्रदान किया। इस अवसर पर जाप के नेता सह वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी राजीव कुमार कन्हैया ने कहा कि नेता पप्पू यादव के आदेश पर हम लोग आज बेलारू गांव पहुंचे.
और जाप पार्टी ने संकल्प लिया है. इस परिवार के न्याय के लिए अंतिम दम तक पार्टी लड़ेगा। श्री कन्हैया ने कहा कि उस अपराधी बैजू यादव के खिलाफ सड़क से कोर्ट तक हम लोग खड़ा रहने का काम करेंगे और विकास कुमार की बहन की शादी के लिए जन अधिकार पार्टी और 50 हजार रूपए उस परिवार को मदद करेगा।
इस अवसर पर जाप के जिलाध्यक्ष मरांडी, जिला परिषद प्रेम यादव, अविनाश कुमार, छात्र नेता जाप मुकेश नारायण, नवनीत कुमार, नंदकिशोर शर्मा, अमित कुमार बम आदि सैकड़ों साथी मौजूद थे और सब लोगों ने संकल्प लिया कि विकास की लड़ाई अंतिम दम तक हम लोग लड़ेंगे।
Previous Post : पटना हाईकोर्ट ने बिहार के स्थानीय निकायों में अन्य पिछडा वर्गों को आरक्षण दिए जाने के मुद्दे पर आज निर्णय सुनाया
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel