दरभंगा शहर के केंद्र में अवस्थित GM Road में भू माफियाओं के द्वारा आतंकी कारनामा किया गया।
जिस प्रकार पिछले दिनों दरभंगा शहर के बिच भू माफियाओं द्वारा घर को जेसीबी से जबरन जमींदोज करने का विरोध करने पर परिवार के तीन सदस्यों को पेट्रोल से जिंदा जलाने की हरकत की गई यह अमानवीय घटना हैं। नितीश कुमार की सुशासन की सरकार में माफियाओं का राज्य हैं कोई भी परिवार इन माफियाओं और असमाजिक तत्व से सुरक्षित नहीं है।
प्रशासन इन माफियाओं के गोद में बैठा हुआ है।जिसको लेकर आज जन अधिकार पार्टी (लो०) दरभंगा के नेतागण उन पिडित परिवार से मिलने पहुचें। जिसमें पार्टी के जिलाप्रधान महासचिव राजेश यादव @चुनमुन प्रवक्ता दीपक झा, चन्द्रकांत सिंह यादव पप्पू सरदार रौशन झा छात्र अध्यक्ष कुणाल पांडे, दीपक स्टार विक्की कासिफ दिलशाद भैरव यादव पिंटू खान सहित दर्जनों नेता उपस्थिति थे।
Darbhanga News | Darbhanga News Today | Darbhanga News in Hindi
जहां पहुंचकर पीड़ित परिवारों से घटना के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी ली पीड़ित परिवार के तरफ से निक्की कुमारी ने घटना की पूरी जानकारी दी पीड़ित परिवार के एक सदस्य गर्भवती थी जिस के गर्भ में 8 महीने का बच्चा का भी मौत हो गया जो दरिन्दे की अमानवीय चेहरा को दर्शाता है।
जिसके बाद नगर थाना और विश्वविद्यालय थाना प्रभारी से घटना स्थल से टेलिफोनिक बातचीत कर पीड़ित परिवार को न्याय दिलाने की बात कही और घटना में संलिप्त सभी आरोपियों को कठोर से कठोर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही। इस घटना की सूचना जाप के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव को भी दिया जाएगा और वह भी परिवार से मिलने आ सकते हैं।
जाप नेताओं ने कहा कि यह घटना मानवता को शर्मसार करने वाली घटना है शहर में भू माफियाओं का नंगा नृत्य चलता है मनमानी चरम पर है । और इसके संरक्षक कोई और नहीं पुलिस प्रशासन ही है, अगर इन घटना के सरगना और पूरी गिरोह पर अभिलंब कठोर कार्रवाई नहीं होती और परिवार को न्याय नहीं मिलेगा तो जन अधिकार पार्टी इसको लेकर चरणबद्ध आंदोलन करेगी।
जिस कड़ी में कल ऐसी घटना को लेकर के पुतला दहन भी किया जाएगा। निश्चित रूप से जिस प्रकार घटना के दौरान परिजनों के द्वारा लगातार थाना प्रभारी को फोन करके सूचना दी गई और थाना समय पर नहीं पहुंचे पहुंचने उपरांत भी मुख दर्शक के रूप में बना रहा यह प्रशासन की निरंकुशता और भू माफियाओं की संरक्षण को ही दर्शाता है।
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel