ग्रामीण इलाकों में भी रही जानकी नवमी की धूम
मिथिला में बेटी अभिमान है
समाज को सीता के जीवन से शिक्षा लेने की जरूरत
दरभंगा: सीता पत्रो लिखैत छैथ जनकधाम सँ.. आदि एक से बढ़कर एक मैथिली गीतों की प्रस्तुति के साथ सदर प्रखंड के सारामोहमद पंचायत के रोड न 7 स्थित दुर्गा निकेतन में मंगलवार को मां जानकी नवमी सह मैथिली दिवस जयंती समारोह का आयोजन किया गया.
विनोद कुमार “हसौड़ा” के अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि जानकी का जीवन संघर्षो से भरा रहा. आज समाज को उनके जीवन से शिक्षा लेने की जरूरत है.
जानकी ने कठिन परिस्थिति में अपना कर्तव्य निभाते हुए समाज के प्रत्येक नारी को विषम परिस्थिति में अपनी हार नहीं मनाने की सीख दी.वक्ताओं ने कहा कि मिथिला में बेटी अभिमान है इस का उदाहरण साक्षात जानकी है.
वक्ताओं ने कहा जानकी नमवी को ग्रामीण स्तर पर विस्तार देने की आवश्यकता है.
इस मौके पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में विनोद कुमार ने आठ मिनट में सम्पूर्ण रामायण गाया तो शम्भू नारायण ने सीता धनुष पूजन प्रसंग पर कविता पाठ किया पार्वती व रंजना ने एक से बढ़कर एक सीता से जुड़े गीत को रखा.
इस मौके पर सभी सारामोह्मद पंचायत के जनप्रतिधि मौजूद थे.
इस मौके पर मिथिला विकास संघ के संरक्षक सुजीत कुमार आचार्य,वरुण कुमार झा,जयराम ठाकुर,राजू झा,रविन्द्र कुमार सहनी, गणेश यादव,दीपक कुमार,मृत्युंजय मृणाल,शरद कुमार सिंह,रविकांत झा,कौशल कुमार, फौजी हिराकान्त झा,लक्ष्मी सहनी, कौशल कुमार,हरि मोहन झा आदि ने विचार रखा जबकि संचालन कुमार अनुराग और स्वागत शशि मोहन भारद्वाज ने किया.
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel