मनरेगा योजना से धड़ल्ले से हो रहा है जेसीबी और ट्रैक्टर का प्रयोग। मजदूरों को नहीं मिल रहा है रोजगार…
दरभंगा! महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना राशि की लूट की छूट इस प्रकार है कि मजदूरों की मजदूरी पर ग्रहण लगता नजर आ रहा है।
सरकार ने बेरोजगारी दूर करने एवं पलायन रोकने के लिए मनरेगा योजना चला रखी है। लेकिन मनरेगा पदाधिकारी व कर्मचारी सरकार के आदेश को ताक पर रखते हुए मनरेगा योजना कार्य में मजदूर के स्थान पर नहर उड़ाही कार्य में जेसीबी और ट्रैक्टर से काम लिया जा रहा है।
बता दें कि ताजा मामला सदर प्रखंड के अतिहर पंचायत का है जहां मुखिया रेखा देवी के द्वारा बेलवा गांव में मनरेगा योजना से नहर उड़ाही का कार्य किया जा रहा है जहां जेसीबी और ट्रैक्टर से मिट्टी भरा जा रहा है जो रामदेव महतो के घर से हीरा झा के घर तक नहर उड़ाही का कार्य किया जा रहा है।
जबकि सरकार के द्वारा मजदूर के से कार्य कराने का प्रधान है पर मनरेगा पदाधिकारी और कर्मचारी के मिलीभगत से जेसीबी और ट्रैक्टर का खूब प्रयोग किया जा रहा है और गरीबों का हक मारा जा रहा है।
यही नहीं अतिहर पंचायत में जो भी योजना के तहत कार्य हुआ है बोर्ड पहले नहीं लगाया जाता है काम होने के बाद बोर्ड लगाया जाता है।
वहीं ग्रामीणों को यह जानकारी नहीं हो पाता है कि किस योजना से और कितनी राशि से काम चल रहा है जानकारी नहीं होने के कारण वरीय पदाधिकारी को शिकायत नहीं कर पाते हैं।