कुटुम्ब प्रखंड प्रमुख के आवास अम्बा मे आज जदयू पार्टी का बैठक
कुटुम्ब प्रखंफ प्रमुख के आवास अम्बा मे आज जदयू पार्टी का बैठक प्रखंड अध्यक्ष विजय कुमार वर्मा के अध्यक्षता व बीरेंद्र पाण्डेय के संचालन में किया गया। इस मौके पर जदयू जिलाध्यक्ष विश्वनाथ सिंह उपस्थिति हुए। इस मौके पर प्रखंड इकाई कुटुम्बा के द्वारा सर्व सम्मती के साथ कल दिनांक 13/10/2022 को जिला मुख्यालय में जदयू पार्टी के स्तर से होनेवाला केंद्र सरकार के खिलाफ धरना मे सैकड़ो के संख्या में भाग लेने का निर्णय लिया गया।
इस दौरान जिलाध्यक्ष विशुनाथ बाबू ने बताया की केंद्र सरकार झूठी सरकार हैं और नीतीश जी के छवि से घड़बड़ा गई हैं। इसलिये नितीश जी के छवि को ख़राब करना चाहती हैं लेकिन हम जदयू के लोग ऐसा होने नहीं देंगे। कल होने वाला धरना के माध्यम से उनकी पोल खोला जायेगा।
इस मौके पर कुटुम्बा प्रमुख व जदयू अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष धर्मेन्द्र कुमार ने बताया की भाजपा की सरकार अति पिछड़ा विरोधी हैं। यही कारण हैं की अब तक अतिपिछडो के वोट पर राज करने के बावजूद अति पिछडो के लिए कुछ भी नहीं किया, वल्कि उल्टा उनका सौतेला व्यवहार रहा हैं।
नगर निकाय चुनाव को मोदी सरकार साजिश के तहत कोर्ट के माध्यम से स्थगित करवा दिया। जिसका जबाब हम सभी अतिपिछड़ा के लोग 2024 के चुनाव में उन्हें देंगे। आगे कुटुंबा प्रमुख धर्मेंद्र कुमार ने बताया 19,10,2022 को नगर भवन औरंगाबाद में सम्मेलन किया जाएगा जिसमें जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा और जहानाबाद के सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी भाग लेंगे जो कि ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा।
इस मौके पर जिलाउपाध्यक्ष सत्येंद्र चंद्रवंशी, बैजनाथ मेहता, जयनेन्द्र सिंह कुशवाहा, ब्रजेश सिंह, वीरेन्द्र मेहता, युवा प्रखंड अध्यक्ष संतन कुमार सिंह, विनय कुमार, राकेश पाण्डेय, संजय कुमार शकुंतला देवी, प्रेम चंद्रवंशी इत्यादि लोग उपस्थित हुए।
Previous Post : जेपी ऐसी क्रांति चाहते थे जिसमें समग्रता हो:- प्रो० सुरेंद्र प्रताप सिंह, कुलपति (लनामिवि दरभंगा)
For More Updates Visit Our Facebook Page
Also Visit Our Telegram Channel | Follow us on Instagram | Also Visit Our YouTube Channel